धर्म के बंधन से परे है जैस्मिन-अली का प्यार, बनाया अपने 'सपनों का घर', लिवइन में कपल

1 JUNE 2025

Credit: Instagram

टीवी कपल जैस्मिन भसीन और अली गोनी 5 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों अब एक ही घर में शिफ्ट हो चुके हैं. 

जैस्मिन ने सजाया घर

इनका प्यार किसी भी धर्म के बंधन से परे है. कपल ने अपने रिश्ते को अगले पड़ाव पर ले जाते हुए हाल ही में लिवइन में रहने का फैसला किया. अब वो अपना घर भी सजा चुके हैं. 

अली ने व्लॉग शेयर कर अपने नए घर की झलक दिखाई और बताया कि कैसे जैस्मिन ने इसे सजाने में दिन-रात एक कर दिए. उन्होंने गर्लफ्रेंड की खूब तारीफ की. 

अली ने आगे बताया कि उनका बस चले तो जैस्मिन को अवॉर्ड दे दें. इसके बाद जैस्मिन ने बताया कि अली उन्हें बहुत पहले ही अपने ड्रीम हाउस के बारे में बता चुके थे. 

जैस्मिन बोलीं- बिग बॉस के बाद हमने तय किया था कि हम साथ में रहेंगे. हम दोनों घर देखने भी जाया करते थे. 

तभी तुमने मुझे बताया था कि तुमने एक सपना देखा जिसमें हमारा घर पूरा सफेद रंग के इंटीरियर वाला था वगैरह-वगैरह. तब हमने वो प्लान छोड़ दिया था.

लेकिन मेरे दिमाग में ये बात रह गई थी कि जब भी अपना घर होगा, मैं तुम्हारे सपने जैसा ही उसे बनाऊंगी हमारी सीमाओं को ध्यान में रखते हुए.

जैस्मिन आगे बोलीं- तो पिछले कुछ महीनों से मैं उसी में लगी थी, ताकि तुम्हारा सपना सच कर सकूं. 

जैस्मिन और अली का ये प्यारा-सा घर फैंस को भी खूब पसंद आ रहा है और कपल के प्यार और कम्पैटिबिलिटी की खूब तारीफ भी कर रहे हैं.