17 July 2024
Credit: Jasmine Bhasin
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन, एक्टर अली गोनी से प्यार करती हैं. दोनों काफी सालों से रिश्ते में हैं. हालांकि, एक्ट्रेस स्क्रीन से दूर नजर आती हैं.
पर हाल ही में एक इंटरव्यू में अली संग शादी को लेकर जैस्मीन ने बात क्लियर की. एक्ट्रेस ने कहा- शादी जब होनी होगी, तब हो जाएगी.
"मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं अली को 'खतरों के खिलाड़ी' में मिलूंगी. फिर 'बिग बॉस' में मेरा बॉयफ्रेंड बनेगा. कभी नहीं सोचा था."
"जो होना था हो गया. एक दिन शादी जब होनी होगी हो जाएगी, क्योंकि हम दोनों ही करियर को लेकर काफी फोकस्ड हैं. तो जब भी हम दोनों रेडी होंगे शादी कर लेंगे."
"लोगों को भी रिएलाइज करना होगा कि शादी अचानक नहीं होती है. शादी एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है. हम दोनों ही इन्डिविजुअल हैं."
"हम दोनों को अपने-अपने फाइनेंसिस देखने होते हैं. भविष्य कैसा होगा. कैसे हम साथ रहेंगे. तो इन चीजों में काफी प्लानिंग की जरूरत होती है."
"शादी को अभी समय है. जब होनी होगी हो जाएगी." बता दें कि जैस्मीन अभी हाल ही में अली गोनी के साथ 'लाफ्टर शेफ' के एक एपिसोड में नजर आई थीं.