24 Apr 2025
Credit: Jasmin Bhasin
जैस्मिन भसीन ने टीवी की दुनिया में खूब नाम कमाया. अच्छा काम भी किया. दर्शकों के दिलों में जगह बनाई. अब जैस्मिन पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं.
टीवी इंडस्ट्री लगभग छोड़ चुकी हैं. हालांकि, उन्हें अगर कोई रियलिटी शो ऑफर होता है तो वो उसे करने से कतराएंगी नहीं, टीवी ने ही उन्हें यहां तक पहुंचाया है.
हाल ही में जैस्मिन ने 'टीवी एक्टर' का टैग मिलने पर खुलकर बात की. एक्ट्रेस ने कहा- हमारा प्रोफेशन ऐसा है कि हम लोग पब्लिक के सामने रहते हैं.
"लोग हमें जज भी करेंगे और टैग भी देंगे. उन्हें पता होगा कि अच्छा ये एक्टर ये करता है, वो एक्टर वो करता है. मुझे इस बात पर गर्व है."
"जो भी टैग लोग मुझे दे रहे हैं, उससे मुझे कोई दिक्कत नहीं. बल्कि मैं उसपर गर्व करती हूं. हां, मुझे एक्टिंग आती है तो मैं वो करूंगी."
"मुझे आगे अगर और चीजें करने का मौका मिलेगा तो मैं वो भी करूंगी. मैं पीछे नहीं हटूंगी. हम लोगों को डेली सोप में दर्शकों ने कन्ज्यूम किया है."
"मैंने तो टीवी पर काम करते हुए रियलिटी शोज भी किए हैं. लोग जानते हैं कि आखिर जैस्मिन कैसी है. मैंने वो कमाया है. तो इसमें बुराई क्या है."