'हमारे कुछ सपने हैं...', शादी के ताने सुन तंग आई एक्ट्रेस, बोली- अपना काम करो

9 JUNE 2025

Credit: Instagram

टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन एक्टर अली गोनी संग लंबे समय से रिश्ते में हैं. कपल की शादी की खबरें लगातार आती रहती हैं. 

जैस्मिन हुईं तंग

जैस्मिन को अक्सर शादी कर लो के ताने और सवाल से गुजरना पड़ता है. इससे वो तंग आ चुकी हैं. उन्होंने स्क्रीन से बातचीत में इसका जिक्र किया. 

जैस्मिन ने कहा- शादी कब करोगी, शादी कब करोगी, भई हम बॉम्बे शादी करने थोड़े आए थे, लड़का-लड़की ढूंढने. हम और भी 100 चीजें करने आए थे जिंदगी में. 

हम साथ में अपनी जिंदगी बना रहे हैं. हम एक दूसरे को हेल्प कर रहे हैं. हम बहुत खुश हैं. आप अपना काम करो, जब करेंगे शादी तो बता देंगे. अच्छे से करेंगे. 

लेकिन शादी के अलावा भी जिंदगी में बहुत कुछ जरूरी है. हम दोनों इस शहर में अपना करियर बनाने आए थे. हमारे कुछ सपने हैं, जिन्हें पूरा करना है. 

वो हमारी प्रायोरिटी है. हमें अपना करियर पहले बनाना है. हम दोनों साथ हैं, हम साथ में खुश हैं, यही सिर्फ फिलहाल मायने रखता है. शादी हमको जब मन करेगा हम कर लेंगे. 

लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं. लोग तो ऐसे पूछते हैं जैसे उन्हें ही हमारे बिल भरने हैं. जैसे उनको पैसे जोड़ने शुरू करने हैं. इतनी तारीख को शादी है हमें शगुन डालने जाना है. 

जैस्मिन और अली ने हाल ही में अपने रिश्ते को एक पड़ाव आगे ले जाते हुए लिवइन में रहने का फैसला किया. फैंस भी कपल को खूब पसंद करते हैं.