21 Aug 2025
PHOTO: Instagram @jasminbhasin2806
जैस्मिन भसीन और अली गोनी टेलीविजन के पॉपुलर कपल हैं. कई साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद अली-जैस्मिन लिवइन में हैं.
PHOTO: Instagram @jasminbhasin2806
अली और जैस्मिन एक दूजे से बेशुमार प्यार करते हैं, लेकिन अब तक शादी नहीं की है. वहीं अब एक्ट्रेस ने बेबी गर्ल की मां बनने की ख्वाहिश जताई है.
PHOTO: Instagram @jasminbhasin2806
असल में जैस्मिन ने फैन्स के लिए Q & A सेशन रखा, जिसमें फैन्स ने उनसे मनचाहे सवाल पूछे. एक फैन ने लिखा कि आपको बेटी गोद लेने का ख्याल कब आया और ये बहुत खूबसूरत है.
PHOTO: Instagram @jasminbhasin2806
जवाब में एक्ट्रेस लिखती हैं कि जब मैंने घर छोड़ा और समझा कि जिंदगी मुश्किल है.
PHOTO: Instagram @jasminbhasin2806
'मैंने भगवान से वादा किया कि जिस दिन मैं खुद को इस काबिल बना लूंगी कि किसी इंसान को अच्छी लाइफ दे सकूं, तब मैं एक बेटी गोद लूंगी.'
PHOTO: Instagram @jasminbhasin2806
इससे पहले जैस्मिन ने शार्दुल पंडित से बातचीत करते हुए कहा था अगर मेरी शादी नहीं हुई, तो कोई बात नहीं. लेकिन मैं एक बेटी गोद लूंगी.
PHOTO: Instagram @jasminbhasin2806
'मेरा मां बनना इस बात पर निर्भर नहीं करता है कि मेरी शादी हुई या नहीं.' फैन्स जैस्मिन की मॉर्डन सोच से काफी इंप्रेस नजर आ रहे हैं.
PHOTO: Instagram @jasminbhasin2806