बुर्का पहनकर मस्जिद पहुंचीं जैस्मिन, हुईं ट्रोल, यूजर्स बोले- अली के लिए धर्म बदल लिया क्या?

11  जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम जैस्मिन भसीन फैंस के दिलों पर राज करती हैं. जैस्मिन को हमेशा ही फैंस का काफी सपोर्ट और प्यार मिलता है. 

ट्रोल हुईं जैस्मिन

लेकिन नए पोस्ट में एक्ट्रेस को बुर्का पहने देखकर कुछ लोग भड़क गए और उन्होंने जैस्मिन को ट्रोल करना शुरू कर दिया.

दरअसल, जैस्मिन भसीन अबू धाबी में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. अबू धाबी में एक्ट्रेस दुनिया की सबसे फेमस मस्जिद में शुमार शेख जायद मस्जिद (Sheikh Zayed Grand Mosque) देखने पहुंचीं.

मस्जिद से जैस्मिन ने अपना एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो सी ग्रीन कलर बुर्का पहने दिखाई दे रही हैं. 

जैस्मिन भसीन को बुर्के में देखकर उनके फैंस तो काफी खुश हुए. फैंस जैस्मिन की सादगी की तारीफ कर रहे हैं. 

हालांकि, एक्ट्रेस का मस्जिद जाना और बुर्का पहनना कुछ हेटर्स को पसंद नहीं आया. हेटर्स जैस्मिन को बुर्का पहनने पर ट्रोल कर रहे हैं.

कई लोग तो जैस्मिन के मुस्लिम बॉयफ्रेंड और एक्टर अली गोनी को भी टारगेट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- आखिर अली गोनी ने तुम्हें हिजाब पहना दिया.

दूसरे यूजर ने लिखा- लव-जिहाद का शिकार हो रही है. अन्य ने लिखा- नए प्यार के चक्कर में मुस्लिम ही बन जाओगी क्या? शर्म करो. 

एक और यूजर ने लिखा- धर्म बदल लिया क्या? जैस्मिन भसीन की बात करें तो वो टीवी एक्टर अली गोनी को डेट कर रही हैं. फैंस को दोनों की शादी का इंतजार रहता है.