दूसरे धर्म के एक्टर के प्यार में दीवानी एक्ट्रेस, कब करेगी शादी? बोली- जल्द ही...

19 Apr 2025

Credit: Instagram

जैस्मिन भसीन और अली गोनी टीवी के मोस्ट फेवरेट और लविंग कपल हैं. दोनों लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. 

कब शादी करेंगी जैस्मिन?

फैंस को अली और जैस्मिन की शादी का इंतजार रहता है. अली और जैस्मिन जहां भी जाते हैं, उनसे उनकी शादी को लेकर सवाल किया जाता है. 

अब जैस्मिन भसीन ने अपने नए इंटरव्यू में शादी पर चुप्पी तोड़ी है. दरअसल, बॉलीवुड बबल संग इंटरव्यू में जैस्मिन ने कहा कि वो उनकी और अली की शादी को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट समझती हैं.

जैस्मिन ने आगे कहा कि वो जल्द ही अपने रिलेशनशिप को लेकर कोई बड़ी अनाउंसमेंट करेंगी.

जैस्मिन बोलीं- मैं जानती हूं कि जसली (अली-जैस्मिन के फैंस) काफी एक्साइटेड हैं. मैं जब भी शादी करूंगी...मैं सोशल मीडिया, न्यूज चैनल और बाकी हर जगह बड़ी अनाउंसमेंट करूंगी. 

लेकिन अभी हमने शादी को लेकर कोई बातचीत नहीं की है. हम दोनों एक दूसरे के साथ काफी ज्यादा खुश हैं.

जैस्मिन आगे बोलीं- हां, हम लोग प्लानिंग कर रहे हैं...लेकिन हम इसके बारे में बाद में सोचेंगे.

जैस्मिन ने कहा कि अभी उनके और अली के लिए करियर में आगे बढ़ने के लिए अहम टाइम है, इसलिए वो अभी करियर पर फोकस करना चाहते हैं. हालांकि, जैस्मिन ने कहा कि करियर के साथ परिवार भी जरूरी होता है. 

एक्ट्रेस बोलीं- आपके रिश्ते, पार्टनर, फैमिली....ये सभी चीजें हमेशा के लिए होती हैं. ये सब आपके बुरे वक्त में भी आपके साथ रहते हैं. जब कोई नहीं होता...जब कुछ नहीं होता. रिश्तों में इन्वेस्ट करना जरूरी होता है.