7 May 2025
Credit: Jasmin Bhasin
टीवी एक्टर्स अली गोनी और जैस्मिन भसीन की पहली मुलाकात रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी' में हुई थी. पहले दोस्त बने फिर प्यार हुआ.
साल 2020 में जब अली ने 'बिग बॉस' में वाइल्डकार्ड एंट्री मारी थी, तब दोनों ने एक-दूसरे को प्यार का इजहार किया था. तबसे दोनों साथ हैं.
पर जैस्मिन के पेरेंट्स को जब ये बात पता चली थी कि अली गोनी से उनकी बेटी प्यार करती है तो वो थोड़े नाराज हो गए थे. शॉक्ड भी हुए थे.
इसके बारे में हाल ही में जैस्मिन ने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में बताया. जैस्मिन ने कहा- मेरे सिख पेरेंट्स को न्यूज से पता चला था कि मैं और अली साथ हैं. हालांकि, उन्हें कभी भी अली के धर्म से दिक्कत नहीं रही.
"मेरे पेरेंट्स को जब हम दोनों के रिलेशनशिप के बारे में पता चला था तो उनके मन में सिर्फ एक बात थी जो अली से मिलने के बाद निकल गई थी."
"वो चाहते थे कि मैं किसी के साथ रहूं, तो खुद को न बदलूं. और जब वो अली से मिले तो बहुत खुश हुए. हमारे रिश्ते में कभी भी धर्म को लेकर दिक्कत नहीं आई."
"न मैंने कभी अली पर अपने धर्म को थोपने की कोशिश की और न ही अली की साइड से ऐसा कुछ भी किया गया. हम दोनों ही एक-दूसरे के धर्म की इज्जत करते हैं."