jasmine 16

'हद पार नहीं...', इंटीमेट सीन देने में एक्ट्रेस को झिझक, बोली- मम्मी-पापा शर्मिंदा...

AT SVG latest 1

28 Aug 2024

Credit: Jasmin Bhasin

jasmin bhasin 3

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन ओटीटी की दुनिया में काम करना चाहती हैं, लेकिन उनकी कुछ शर्ते हैं, जो एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने रखी. 

जैस्मीन को इंटीमेट सीन देने में परहेज

jasmine 19

जैस्मीन ने नवभारत टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा- अभी तक मैं ओटीटी पर नहीं आई हूं, क्योंकि मेरी कुछ शर्ते हैं,  जो अगर पूरी होती हैं तभी काम करूंगी. 

jasmine 8 1

"कुछ सीमाएं हैं, जिन्हें मैं पार नहीं करना चाहती. मगर जल्द ही मैं ओटीटी पर ऐसा कुछ जरूर करना चाहूंगी, जो दमदार हो."

jasmine 15

"उसके लिए मुझे अपनी हद पार न करनी पड़े. मैं चाहती हूं कि मैं ऐसी भूमिका करूं, जिसे मेरे मम्मी-पापा भी देख सकें."

jasmine 2

"उन्हें शर्मिंदगी न महसूस करनी पड़े. स्क्रीन पर अगर वो मुझे देख रहे हैं तो आराम से देख सकें. मुझे ओटीटी से परहेज नहीं."

jasmine 2 1

"पर मुझे लगता है कि किरदार को लेकर ख्याल रखना जरूरी है. वही किरदार मैं अपने लिए ओटीटी पर करना चुनूंगी जो मैं आराम से कर सकूं."

jasmine 9

बता दें कि जैस्मीन भसीन बॉयफ्रेंड अली गोनी के साथ रिलेशनशिप में हैं. कपल जल्द ही शादी रचाएगा, ऐसा फैन्स कयास लगा रहे हैं.