29 June 2024
Credit: Social Media
जैस्मिन भसीन और अली गोनी टीवी टाउन के मोस्ट एडोरेबल और क्यूट कपल हैं. दोनों की जोड़ी को फैंस का बेशुमार प्यार मिलता है.
अली और जैस्मिन के फैंस ये जानने के लिए बेताब रहते हैं कि आखिर वो कब शादी करेंगे? दोनों से अक्सर शादी को लेकर सवाल भी किए जाते हैं.
एक लेटेस्ट इंटरव्यू में जैस्मिन भसीन से अली गोनी संग उनके मैरिज प्लान्स के बारे में पूछा गया. इसपर जैस्मिन ने कहा कि जब उन दोनों को लगेगा वो तब शादी करेंगे.
शादी के प्लान्स पर TellyChakkar संग बातचीत में जैस्मिन ने कहा- सच कहूं तो हम दोनों का अभी कोई प्लान नहीं है.
हम लोगों ने कभी बैठकर इस चीज पर ये बातचीत नहीं की कि कल कर लेते हैं या परसों कर लेते हैं.
शादी करने पर हम हमेशा यही कहते हैं कि हम तभी करेंगे जब हमें फील होगा. हम दोनों ही काफी स्ट्रॉन्ग हैं और काम को लेकर काफी पैशनेट भी हैं.
जैस्मिन ने आगे कहा- हम दोनों ने ही छोटे शहर से आकर काफी स्ट्रगल किए हैं. हम यहां अपने सपने लेकर आए थे. इसलिए हमारा मेन फोकस हमारे सपने पूरे करने पर है.
शादी पर जैस्मिन आगे बोलीं- जब हम उस स्टेज पर पहुंच जाएंगे, जब हम दोनों ही अंदर से हैप्पी और कंप्लीट फील करेंगे. हम एक स्टेज पर होंगे. तब शादी पर सोचेंगे. अभी हमारी कोई टाइमलाइन्स नहीं है.
जैस्मिन भसीन ने तो ये क्लियर कर दिया है कि उनका और अली गोनी का शादी का फिलहाल कोई प्लान नहीं हैं.
अली और जैस्मिन की लव स्टोरी की बात करें तो दोनों का रिश्ता बिग बॉस 14 के घर में परवान चढ़ा था. दोनों को शो में एहसास हुआ था कि वो एक दूसरे से प्यार करते हैं. तब से दोनों साथ हैं.