'साए की तरह साथ रहा', जैस्मिन को दिखना हुआ बंद, बॉयफ्रेंड ने दिया साथ, करता रहा दुआएं

22 July 2024

Credit: Social Media

मशहूर टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन के बीते कुछ दिन काफी तकलीफ में गुजरे. एक इवेंट में आंखों में लेंस लगाने के बाद एक्ट्रेस को दिखना बंद हो गया था. 

अली पर जैस्मिन ने लुटाया प्यार

जैस्मिन जब डॉक्टर के पास पहुंचीं तो पता चला कि उनकी आंखों का कॉर्निया डैमेज हो गया है.

जैस्मिन की आंखों में जलन होने लगी थी. उनकी आंखों का दर्द बर्दाश्त के बाहर हो गया था. दर्द की वजह से वो सो तक नहीं पा रही थीं. डॉक्टर ने उनकी आंखों पर पट्टी बांध दी थी.

इस मुश्किल समय में जैस्मिन के बॉयफ्रेंड और टीवी एक्टर अली गोनी साए की तरह उनके साथ रहे और उन्होंने उनकी हिम्मत को टूटने नहीं दिया.

जैस्मिन ने अब अली का शुक्रिया अदा करते हुए उनके लिए स्पेशल पोस्ट शेयर की है. एक्ट्रेस ने एक खूबसूरत वीडियो शेयर करते हुए खास पलों को याद किया. 

वीडियो में अली और जैस्मिन अलग-अलग लोकेशन पर एक दूजे संग रोमांटिक होते दिखाई दे रहे हैं. एक दूसरे के साथ दोनों के स्पेशल मोमेंट्स देखने लायक हैं. 

खूबसूरत वीडियो के साथ जैस्मिन ने कैप्शन में लिखा- बीते कुछ दिन काफी मुश्किल थे.

बिल्कुल देख ना पाने और दर्द की वजह से काफी खराब फील कर रही थी. अली गोनी आपका शुक्रिया...इस दौरान आप न सिर्फ  24 घंटे मेरे साथ रहे, बल्कि मेरी आंखें बन गए. 

आपने मुझे हंसाने की कोशिश की, ताकि मैं दर्द भूल जाऊं. मेरे लिए हर मिनट दुआएं मांगने के लिए भी शुक्रिया. जैस्मिन की इस खूबसूरत पोस्ट पर अली गोनी ने हार्ट इमोजी बनाकर रिएक्ट किया है.

अली के लिए जैस्मिन की पोस्ट पर एक्टर की बहन ने भी हार्ट इमोजी बनाकर प्यार लुटाया है.

जैस्मिन की कंडीशन की बात करें तो वो अब पहले से बेहतर हैं और रिकवर कर रही हैं. फैंस भी एक्ट्रेस के जल्दी ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं.