5 April 2025
Credit: Jasmin Bhasin
'बिग बॉस 14' के बाद से एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन और अली गोनी रिश्ते में हैं. 5 साल हो गए हैं, जिसके बाद दोनों ने लिवइन में रहने का फैसला लिया है.
साथ ही मिलकर दोनों ने 6BHK फ्लैट भी खरीदा है, जिसमें वो साथ रहेंगे. बीते दिनों दोस्त और एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी ने बताया था कि इस साल के अंत तक दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे.
कृष्णा के बयान पर जैस्मिन ने रिएक्ट किया है. बताया है कि आखिर वो और अली कब शादी करने वाले हैं. जूम संग बातचीत में जैस्मिन ने कहा- हम हंस रहे थे.
"ये सोचकर कि फिर से हमारी शादी की अफवाहें फैलने लगीं. मुझे नहीं पता कि इन सबमें कृष्णा का नाम कहां से आने लगा. जब भी हम शादी को लेकर प्लानिंग करेंगे तो बताएंगे."
"अभी के लिए तो हम दोनों ही सिर्फ करियर पर फोकस कर रहे हैं. और आगे कुछ समय तक हम दोनों का फोकस वही होने वाला है."
बता दें कि कृष्णा ने एक इंटरव्यू में दोस्त अली और जैस्मिन के रिश्ते और शादी को लेकर कहा था कि दोनों इस साल के अंत तक शादी कर सकते हैं.