8 MAY 2025
Credit: Instagram
टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन ने कम समय में इंडस्ट्री में अपना नाम बना लिया है. उन्होंने साउथ फिल्मों में भी काम किया है.
तो क्या जैस्मिन ने कभी कास्टिंग काउच को एक्सपीरियंस किया है? सिद्धार्थ कनन संग बातचीत में उन्होंने इसका खुलासा किया.
उन्होंने कुबूला कि उनका तमिल डेब्यू ठीक से हुआ लेकिन उनकी तेलुगू मूवी नहीं चली. इंडस्ट्री में नया होने की वजह से शुरुआत में वो सही लोगों और प्रोजेक्ट को सिलेक्ट नहीं कर पाती थीं.
जैस्मिन ने अपने साथ हुए कास्टिंग काउच का एक्सपीरियंस भी शेयर किया. उन्होंने कहा- किसी ने मुझे कुछ मैसेज किया था. जिसे पढ़कर मैं बहुत गुस्सा हो गई थी. वो साउथ डायरेक्टर था.
मैंने 7-8 दिन की शूटिंग कर ली थी. फिर भी उन्होंने मुझसे कहा कि अब मैं उनकी मूवी में काम नहीं रह सकती.
जैस्मिन ने बताया उन्होंने अपने सेल्फ रिस्पेक्ट को आगे रखा. नाकि उस प्रोजेक्ट में बने रहने के लिए किसी तरह का कोई समझौता किया.
जैस्मिन ने बताया उनकी लाइफ में एक वक्त आया था जब उन्होंने लगातार काम किया था. ऐसा उन्होंने पैशन की वजह से नहीं, बल्कि डर से किया था.
जैस्मिन को लगता था अगर वो काम नहीं करेंगी तो रिप्लेस हो जाएंगी. एकसाथ कई शोज में काम किया. उनकी बॉडी थक गई थी लेकिन दिमाग नहीं.
जैस्मिन को फिल्मों में सक्सेस नहीं मिली, लेकिन टीवी ने उनका करियर बनाया. वो सीरियल टशन-ए-इश्क, दिल से दिल तक, नागिन में दिखी हैं.