दूसरे धर्म में एक्ट्रेस करेगी शादी, होने वाले पति संग हुई रोमांटिक, वेकेशन पर कपल

2 May 2024

क्रेडिट- अली गोनी

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन, एक्टर अली गोनी को पिछले 3 साल से डेट कर रही हैं. दोनों लिवइन में भी रह रहे हैं. 

जैस्मिन-अली हुए रोमांटिक

कुछ दिनों पहले अली ने बताया था कि दोनों जल्द ही शादी भी करने वाले हैं. उनकी मम्मी पीछे पड़ी हैं कि जैस्मिन से वो शादी कर लें. 

दोनों की ये इंटर रिलीजन मैरिज होगी. यानी जैस्मिन दूसरे धर्म में शादी करेंगी. हालांकि, दोनों ही अपने-अपने धर्म को मानते हैं. 

कभी भी दोनों के बीच धर्म को लेकर दीवार खड़ी नहीं हुई. बता दें कि दोनों शादी से पहले रोमांटिक वेकेशन पर साथ गए हुए हैं. 

मॉरीशियस में दोनों सुकून के पल बिता रहे हैं. अली और जैस्मिन दोनों ही अपने फैन्स को पल-पल के अपडेट्स दे रहे हैं. 

हाल ही में अली ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें जैस्मिन उन्हें किस करती नजर आ रही हैं. दोनों यॉट पर रोमांटिक होते दिख रहे हैं.

फैन्स दोनों के इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. पर कुछ यूजर्स का कहना है कि शादी से पहले इस तरह रोमांटिक वेकेशन पर कौन जाता है?