जैस्मिन-अली ने बसाया घर, बेडरूम से लेकर वॉक इन क्लोजेट तक की दिखाई झलक, PHOTOS

30 May 2025

Credit: Jasmin Bhasin

जैस्मिन भसीन और अली पिछले 5 साल से साथ हैं. कुछ दिनों पहले अली ने यूट्यूब व्लॉग में बताया था कि वो जैस्मिन के साथ लिवइन में रहने वाले हैं.

जैस्मिन-अली का नया घर

दोनों ने अपना-अपना घर बंद करके साथ में किराए पर अपार्टमेंट लिया. वहां अब अपना सपनों का छोटा सा आशियाना दोनों मिलकर बना रहे हैं. 

हाल ही में जैस्मिन ने अपने नए व्लॉग में पूरे घर की झलक दिखाई. इसमें दोनों का कमरा अलग-अलग है. और वॉक इन क्लोजेट भी.

जैस्मिन ने अली को मूड के हिसाब से बेड की लाइटिंग बदलने वाला बेड गिफ्ट किया है. वो अपनी पसंद से इसकी लाइटिंग बदल सकते हैं. 

इसके अलावा अली के पास जितने भी महंगे कपड़े और जूते हैं, उन्हें अच्छी तरह वॉक इन क्लोजेट में जैस्मिन ने सजाया है. अली को काफी अच्छा स्पेस मिला है. 

वहीं, जैस्मिन ने भी अपना वॉक इन क्लोजेट दिखाया है. क्योंकि एक्ट्रेस के पास हर तरह के कपड़े हैं, ऐसे में वो नहीं चाहती थीं कि वो भी किसी चीज से कॉम्प्रोमाइज करें.

जैस्मिन फैशन के मामले में किसी भी एक्ट्रेस से कम नहीं. ऐसे में उन्होंने ये सुनिश्चित किया है कि वो अपने सारे कपड़े अच्छी तरह रखें. जब जो पहनने का मन हो वो आसानी से निकालकर पहन सकें.