जैस्मिन भसीन ने कराया बोटॉक्स, सुधारे लुक्स, बोली- इसमें गलत क्या है?

18 Apr 2025

Credit: Jasmin Bhasin

टीवी और फिल्मों की पॉपुलर एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन ने बोटॉक्स करवाया है. ऐसी चर्चा चल रही हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में जैस्मिन ने लुक्स बदलने को लेकर अपनी राय रखी. 

जैस्मिन ने किया खुलासा

जैस्मिन ने कहा- बहुत रिपोर्ट्स आ रही हैं कि एक्ट्रेसेस प्लास्टिक सर्जरी और बोटॉक्स करवाती हैं तो उसमें गलत क्या है. सबकी अपनी बॉडी है. 

"सबकी अपनी शक्ल है और सबकी अपनी रिक्वायरमेंट है. जो, जो करवाना चाहे वो करवा सकता है. और हाल ही में मेरा नाम भी इससे जुड़ा."

"हां, मुझे बहुत सारे मैसेजेज मेरे इंस्टाग्राम पर आए थे. मेरे एक फोटो-वीडियो पर लिखा था कि जैस्मिन ने बोटॉक्स करवाया है. लिप इंजेक्शन लिए हैं."

"पर मैं आप लोगों को बता दूं कि ऐसा कुछ भी नहीं है. मेरे साथ एक हादसा हो गया था, जिसकी वजह से मेरे फेस पर स्वेलिंग आ गई थी."

"उस समय मेकअप आर्टिस्ट ने मेरे लिप्स को काफी फुलर बना दिया था जो मुझे उस दिन अच्छा लग रहा था. क्योंकि इंस्टाग्राम के फिल्टर में भी तो वो थोड़ा सा फूला हुआ दिखाते हैं."

"पर फिर मुझे अहसास हुआ कि मेरे फेस पर अच्छा नहीं लग रहा है. वो सिर्फ एक ड्रॉइंग थी औऱ मैंने जैसे ही कॉमेंट्स पढ़े वो लिपस्टिक लिप्स से हटा दी थी."