हिंदी सिनेमा में नहीं मिला काम, एक्ट्रेस का छलका दर्द, बोली- मुझे जानबूझकर...

19 Apr 2025

Credit: Jasmin Bhasin

टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन, 'बिग बॉस' में नजर आई थीं. शो खत्म होने के बाद जैस्मिन ने कई म्यूजिक वीडियोज किए, लेकिन हिंदी सिनेमा में वो कदम नहीं रख पाईं.

जैस्मिन ने कही ये बात

रियलिटी शो किए काफी साल हो गए हैं. टीवी से भी जैस्मिन दूर हैं. पर हिंदी सिनेमा में वो अबतक कदम नहीं रख पाई हैं. हालांकि, पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में जैस्मिन काफी काम कर चुकी हैं.

हिंदी सिनेमा का हिस्सा न बन पाने को लेकर जैस्मिन ने एक इंटरव्यू में कहा- हिंदी वालों को समझ ही नहीं आ रहा, मुझे कहां कास्ट करें, कैसे लॉन्च करें.

"टाइम वेस्ट कर रहे थे और कर रहे हैं तो फिर मैं उधर पंजाबी सिनेमा में चली गई थी. आज भी मुझे कुछ खास ऑफर्स नहीं मिल रहे हैं. मैं क्या करूं."

बता दें कि जैस्मिन ने कई बार ओटीटी या फिल्मों में आने का ट्राय किया, लेकिन उन्हें उनकी पसंद के रोल्स नहीं मिल रहे हैं, जिसकी वजह से वो डेब्यू नहीं कर पा रही हैं. 

बात करें इनकी पर्सनल लाइफ की तो जैस्मिन, अली गोनी संग लिवइन में रह रही हैं. बीते पांच सालों से दोनों रिश्ते में हैं. परिवार वालों की भी दोनों के रिश्ते को सहमति मिल चुकी है.

पिछले दिनों खबर आ रही थी कि दोनों इस साल के अंत तक शादी कर लेंगे, लेकिन अभी के लिए दोनों अपने-अपने करियर पर फोकस करना चाहते हैं.