अली के प्यार में जैस्मिन, परिवार से मिली रिश्ते को मंजूरी, एक्ट्रेस दूसरे धर्म में रचाएगी शादी?

21 April 2024

फोटो- सोशल मीडिया

रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' में एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन और एक्टर अली गोनी की अच्छी बॉन्डिंग देखी गई थी. दोनों की दोस्ती कब प्यार में बदली, इन्हें भी नहीं पता चला. 

अली से शादी करेंगी जैस्मिन?

पिछले 3 साल से दोनों साथ हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों एक साथ रह भी रहे हैं. परिवार से रिश्ते को मंजूरी भी मिल चुकी है. देखना ये है कि दोनों कब शादी करते हैं.

हाल ही में जैस्मिन और अली दोस्तों संग सिनेमाहॉल के बाहर स्पॉट हुए. इस दौरान पैपराजी ने जैस्मिन और अली को 'शादी मुबारक' कहा.

इसपर जैस्मिन ने जवाब देते हुए कहा कि किसकी, आपकी? इतना कहकर जैस्मिन और अली मुस्कुराने लगे. गाड़ी में बैठकर घर के लिए रवाना हो गए. 

बता दें कि जैस्मिन ने बीते साल पंजाबी इंडस्ट्री में कदम रखा. इन्होंने फिल्म में काम किया. वहीं, अली अभी के लिए स्क्रीन से दूर हैं.

टीवी इंडस्ट्री में अली और जैस्मिन दोनों ही नजर नहीं आ रहे हैं. पर एक समय ऐसा भी था, जब दोनों की पॉपुलैरिटी आसमान छू रही थी.

अली, जम्मू से हैं. जैस्मिन, अली के घर आती-जाती रहती हैं. एक्टर के परिवार से उनकी अच्छी बॉन्डिंग है. हालांकि, शादी ये दोनों कब कर रहे हैं, इसके बारे में अभी जानकारी नहीं है.