21 July 2024
Credit: Jasmin Bhasin
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन को लेकर खबर आई थी कि इवेंट के लिए उन्होंने आंखों में लेंस पहना था. जिसके बाद उनका कॉर्निया डैमेज हो गया.
इसके बारे में जैस्मिन ने खुद जानकारी दी. साथ ही एक्ट्रेस की आंखों पर लगी पट्टी वाली फोटोज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं.
जैस्मिन ने बताया था कि इंफेक्शन के कारण उनकी आंखों में काफी जलन हुई. दिखना एकदम बंद हो गया था, जिसके बाद उन्हें ट्रीटमेंट लेना पड़ा.
अब जैस्मिन ने अपनी आंखों के विजन का अपडेट दिया है. उन्होंने खुद की मुस्कुराते हुए कि तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्होंने चश्मा लगाया हुआ है.
जैस्मिन की आंखों पर से पट्टी उतर चुकी है. डॉक्टर का कहना है कि वो जल्द ही ठीक हो जाएंगी और पूरी तरह देखने लगेंगी. बॉयफ्रेंड अली गोनी भी उनका काफी ध्यान रख रहे हैं.
अली ने जैस्मिन संग एक फोटो शेयर की और कैप्शन में एक्ट्रेस को 'स्ट्रॉन्गेस्ट' बताया. जैस्मिन ने फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा- पहले से काफी बेहतर हूं.
"मैं रिकवर कर रही हूं. समय लगेगा, लेकिन पूरी तरह ठीक हो जाऊंगी. आप सभी के प्यार और ब्लेसिंग्स के लिए शुक्रिया. आंखों से पट्टी उतर चुकी है."
बता दें कि जैस्मिन जब इवेंट में गई थीं तो वहां चश्मा लगाकर गई थीं. उन्हें उस समय कुछ दिखाई नहीं दे रहा था. इस दौरान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.