जैस्मिन भसीन टीवी की मशहूर एक्ट्रेस में से एक हैं. लेकिन यहां तक पहुंचने का सफर उनका काफी मुश्किल रहा है.
जब खुद को खत्म करना चाहती थीं जैस्मिन
टीवी की खूबसूरत एक्ट्रेस जैस्मिन 28 जून को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस मौके पर एक्ट्रेस के बारे में कुछ खास बातें जानते हैं...
जैस्मिन भसीन का जन्म 28 जून 1990 को हुआ था. वे सिख परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उन्होंने हॉस्पिटैलिटी का कोर्स किया है. इसके साथ उन्होंने मॉडलिंग भी की और कई एड्स में भी काम किया.
एक्ट्रेस ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत तमिल फिल्म ‘वानम’ से की थी. उनकी ये फिल्म हिट भी हुई थी.
तमिल फिल्मों में लक आजमाने के बाद एक्ट्रेस ने हिंदी टीवी इंडस्ट्री का रुख किया. उनका पहला शो ‘टशन-ए-इश्क’ था, जिससे उन्हें घर-घर में बड़ी पहचान मिली.
इसके अलावा उन्होंने ‘दिल से दिल तक’, ‘दिल तो हैप्पी है जी’ जैसे शोज में काम किया. जैस्मिन आज टीवी की बड़ी एक्ट्रेस बन चुकी हैं, लेकिन एक समय ऐसा था, जब उन्होंने काफी मुश्किल वक्त देखा.
एक्ट्रेस ने रियलिटी शो बिग बॉस में खुलासा किया था कि शुरुआत में उनके चेहरे और बॉडी पर काफी दाग-धब्बे थे, ऐसे में उन्हें हर ऑडिशन में रिजेक्ट कर दिया जाता था.
जैस्मिन को एक दिन में करीब 8-10 रिजेक्शन झेलने पड़ते थे, जिसकी वजह से वो बुरी तरह टूट गई थीं. काम न मिलने पर उन्हें ऐसा लगने लगा था कि अब वो कुछ नहीं कर सकतीं.
एक्ट्रेस रिजेक्शन से बुरी तरह हार गई थीं. उन्हें लगने लगा था कि वो खूबसूरत नहीं हैं. उन्होंने परेशान होकर सुसाइड करने का फैसला कर लिया था.
जैस्मिन ने खुलासा किया था कि उन्होंने कई सारी दवाइयां खा ली थीं, लेकिन किस्मत से वो बच गई थीं.
हालांकि, अब जैस्मिन अपनी इस हरकत को अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती मानती हैं.