TV से दूसरी बनाकर पछताई एक्ट्रेस? बोली- आर्टिस्ट के तौर पर मुझे...

28 Aug 2024

Credit: Jasmin Bhasin

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन ने टीवी से पूरी तरह से दूरी बना ली है. हालांकि, ओटीटी और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री का वो हिस्सा हैं. 

जैस्मीन ने कही ये बात

पर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी काम करना चाहती हैं. हाल ही में नवभारत टाइम्स संग बातचीत में जैस्मीन ने अपनी बात रखी.

जैस्मीन ने कहा- टेलीविजन ने मुझे वह पहचान दी है. मुझे जो प्यार, जो पहचान और जो फैन फॉलोइंग मिली है, वह सब टीवी की वजह से है.

"मैं छोटे पर्दे को कभी नहीं भूल सकती. यह मेरा घर है और जब दिल करेगा, मैं जरूर वापस आऊंगी."

"लेकिन एक आर्टिस्ट के तौर पर मुझे हर प्लेटफॉर्म पर काम करने का मौका चाहिए. फिर चाहे वह फिल्म हो, वेब सीरीज हो या टेलीविजन."

"मैं हिंदी फिल्मों में काम करना चाहती हूं, लेकिन मुझे मौका नहीं मिल पा रहा है. तब तक के लिए मैं पंजाबी इंडस्ट्री में काम करके खुश हूं."

बता दें कि जैस्मीन भसीन रियलिटी शो 'बिग बॉस' में नजर आई थीं. यहां उन्हें अली गोनी से प्यार हुआ और अब जल्द ही दोनों शादी करेंगे.