भजन सम्राट अनूप जलोटा 29 जुलाई को अपना 70वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर उनकी शिष्य और एक्ट्रेस जसलीन मथारू ने उनके लिए पोस्ट शेयर की है.
अब कहां हैं जसलीन?
जसलीन का नाम उस वक्त सुर्खियों में आया जब उन्होंने बिग बॉस 12 में अपनी दोगुनी उम्र के भजन गायक अनूप के साथ एंट्री ली.
बिग बॉस 12 में अनूप और जसलीन ने ये कहकर एंट्री ली की वो एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं.
किसी को भी यकीन नहीं हुआ कि ये दोनों डेट कर रहे हैं. पर धीरे-धीरे सबको इनकी फेक लव स्टोरी सच लगने लगी.
पर जैसे ही दोनों शो से बाहर निकले बिग बॉस को स्क्रिप्टेड कहा और खुद को गुरू-शिष्य बताया. मतलब शो में इनका रोमांस फेक था.
भजन गायक संग नाम जुड़ने पर जसलीन को फेम तो मिली, लेकिन उन्हें टीवी पर कुछ खास काम नहीं मिला.
अनूप और एक्ट्रेस की जोड़ी 2021 में आई फिल्म वो मेरी स्टूडेंट में साथ नजर आई थी. पर ये फिल्म भी कुछ कमाल नहीं कर पाई.
जसलीन इन दिनों म्यूजिक वीडियो और कॉन्सर्ट पर फोकस कर रही हैं. यहां तक कि उनकी जिंदगी में नए शख्स ने एंट्री ले ली है.
BT को दिए इंटरव्यू में जसलीन ने बताया- मेरी मेरे गूरू जी अनूप जलोटा से फोन पर बात हुई. उन्होंने मेरे लिए कनाडा का रहने वाला लड़का ढूंढा है.
वो मुझे बहुत पसंद करता है. उन्होंने ये भी कहा कि अगर मेरा कन्यादान वो कर रहे हैं, तो लड़का भी वही ढूंढेंगे.