थाइलैंड में पति की तलाश करने वाली एडल्ट स्टार पहुंची PAK, क्यों नाराज हुई आवाम?

31 Dec 2024

Credit: Instagram

जापानी एडल्ट एक्ट्रेस रेय लिल ब्लैक, जिनका असली नाम केइ असाकुरा है हाल ही में पाकिस्तान के लाहौर शहर में घूमती दिखीं.

एडल्ट स्टार रेय लिल ब्लैक

रेय वहां बुर्का में घूम रही थीं जिसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की. वो काले रंग के बुर्के में थीं और वहां वो बाजारों और मस्जिदों में घूमती दिखाई दीं.

रेय को वहां किसी ने नहीं पहचाना, वो बिना किसी चिंता वहां के खाने और कल्चर को एक्सप्लोर करती दिखीं. उनकी पाकिस्तान में छुट्टियों की खबर काफी वायरल हो रही हैं.

रेय को बुर्का में देखकर हर कोई अचंबे में है. ये पहला मौका नहीं था जब वो हिजाब में दिखीं हो. उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर कई सारी तस्वीरें ऐसी हैं जिसमें उन्होंने हिजाब पहना हुआ है.

लेकिन कुछ लोगों को ऐसा लगता है कि रेय का पाकिस्तान में होना उनके इस्लाम के प्रति लगाव को दिखाता है. वहीं कुछ लोगों का मानना है कि रेय का हिजाब पहनना उनके कल्चर का अपमान है. 

रेय की सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. उनके इंस्टाग्राम पर लगभग 2 मिलियन से भी ज्यादा लोग हैं. उन्हें लोग जापान की 'मिया खलीफा' भी कहते हैं.

रेय पहली बार लाइमलाइट में तब आई जब उन्होंने थाइलैंड शहर में जाकर अपने लिए पति ढूंढने की बात कही थी. उन्होंने सोशल मीडिया पर सवाल पूछा था कि उन्हें थाइलैंड में पति कहां मिलेगा जो काफी वायरल हुआ था.

अब रेय एक बार फिर बुर्का पहनने को लेकर लाइमलाइट में आ गई हैं. उन्हें अपने बुर्का पहनने के लिए लोगों की तरफ से कई तरह की बातें सुनने को मिल रही है.