31 July 2024
Credit: Instagram
टेलीविजन एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर जन्नत जुबैर इन दिनों कलर्स टीवी के शो 'लाफ्टर शेफ' में नजर आ रही हैं.
'लाफ्टर शेफ' कम समय में टेलीविजन का पॉपुलर शो बन गया है. इस हफ्ते श्रद्धा कपूर अपनी फिल्म 'स्त्री' को शो पर प्रमोट करने आ रही हैं.
शो की शूटिंग के कई क्लिप्स सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं. एक वीडियो में श्रद्धा कपूर और जन्नत जुबैर को बातचीत करते देखा जा सकता है.
शो के सेट पर श्रद्धा और जन्नत को साथ देख कई पुरानी यादें भी ताजा हो गई हैं. 13 साल पहले जन्नत और श्रद्धा ने फिल्म 'लव का दी एंड' में साथ काम किया था.
फिल्म के एक सीन में नन्ही सी जन्नत, श्रद्धा को डांटती भी नजर आ रही हैं. जन्नत को देखकर यकीन करना मुश्किल है कि वो इतनी जल्दी बड़ी हो गईं.
videoplayback 1
videoplayback 1
छोटे से सीन में जन्नत और श्रद्धा की केमिस्ट्री लाजवाब लगी. 'लव का दी एंड' में साथ काम करने के बाद जन्नत और श्रद्धा के बीच ऐसा कनेक्शन बना, जो आज तक कायम है.
Snapinstaapp_video_7F447432E8C9EE9855F7C331F14E43AD_video_dashinit 1
Snapinstaapp_video_7F447432E8C9EE9855F7C331F14E43AD_video_dashinit 1
श्रद्धा, जन्नत संग मुलाकात की तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं. दोनों एक्ट्रेसस का बॉन्ड देखकर ऐसा लगता है, जैसे श्रद्धा, जन्नत को अपनी छोटी बहन की तरह ट्रीट करती हैं.
वहीं अब जब एक बार फिर 'लाफ्टर शेफ" पर श्रद्धा और जन्नत की मुलाकात हुई, तो दोनों एक्ट्रेसेस जमकर गपशप करती नजर आईं. श्रद्धा और जन्नत अपने बॉन्ड से लोगों का ध्यान खींचती दिखीं.