Snapinstaapp 325497322 465295032477932 8296152100109620892 n 1080

Video: जब श्रद्धा कपूर को  लगाई जन्नत ने फटकार, पुराना है दोनों के बीच का कनेक्शन

AT SVG latest 1

31 July 2024

Credit: Instagram

Snapinstaapp 451716732 18426914044079387 4629368547363475484 n 1080

टेलीविजन एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर जन्नत जुबैर इन दिनों कलर्स टीवी के शो 'लाफ्टर शेफ' में नजर आ रही हैं.

जब श्रद्धा को जन्नत से पड़ी डांट 

Screenshot 2024 07 31 203132

'लाफ्टर शेफ' कम समय में टेलीविजन का पॉपुलर शो बन गया है. इस हफ्ते श्रद्धा कपूर अपनी फिल्म 'स्त्री' को शो पर प्रमोट करने आ रही हैं.

Snapinstaapp 451745863 456733027216598 2993091154090209302 n 1080

शो की शूटिंग के कई क्लिप्स सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं. एक वीडियो में श्रद्धा कपूर और जन्नत जुबैर को बातचीत करते देखा जा सकता है.

Snapinstaapp 325497322 465295032477932 8296152100109620892 n 1080

शो के सेट पर श्रद्धा और जन्नत को साथ देख कई पुरानी यादें भी ताजा हो गई हैं. 13 साल पहले जन्नत और श्रद्धा ने फिल्म 'लव का दी एंड' में साथ काम किया था.

फिल्म के एक सीन में नन्ही सी जन्नत, श्रद्धा को डांटती भी नजर आ रही हैं. जन्नत को देखकर यकीन करना मुश्किल है कि वो इतनी जल्दी बड़ी हो गईं. 

videoplayback 1

videoplayback 1

छोटे से सीन में जन्नत और श्रद्धा की केमिस्ट्री लाजवाब लगी. 'लव का दी एंड' में साथ काम करने के बाद जन्नत और श्रद्धा के बीच ऐसा कनेक्शन बना, जो आज तक कायम है.

Snapinstaapp_video_7F447432E8C9EE9855F7C331F14E43AD_video_dashinit 1

Snapinstaapp_video_7F447432E8C9EE9855F7C331F14E43AD_video_dashinit 1

Snapinstaapp 448797355 18422448811079387 9091362611240556197 n 1080

श्रद्धा, जन्नत संग मुलाकात की तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं. दोनों एक्ट्रेसस का बॉन्ड देखकर ऐसा लगता है, जैसे श्रद्धा, जन्नत को अपनी छोटी बहन की तरह ट्रीट करती हैं.

Snapinstaapp 450512295 3349183322044846 3512914797432694308 n 1080

वहीं अब जब एक बार फिर 'लाफ्टर शेफ" पर श्रद्धा और जन्नत की मुलाकात हुई, तो दोनों एक्ट्रेसेस जमकर गपशप करती नजर आईं. श्रद्धा और जन्नत अपने बॉन्ड से लोगों का ध्यान खींचती दिखीं.