गर्ल्स ट्रिप पर जन्नत-शिवांगी, किचन में बनाया खाना-झरने में नहाईं, स्कूटी पर घूमकर किया चिल

21 MAY 2025

Credit: Instagram

टीवी एक्ट्रेस जन्नत जुबैर रहमानी और शिवांगी जोशी बेस्ट फ्रेंड हैं. दोनों ने साथ में बाली एक्सपलोर किया है.

जन्नत का बाली ट्रिप

जन्नत ने अपनी बाली की बकेट लिस्ट को कंप्लीट किया है. इंस्टा पर वीडियो शेयर कर एक्ट्रेस ने इस ट्रिप की झलक दिखाई है.

जन्नत ने बाली के आइकॉनिक स्विंग को ट्राई किया. शिवांगी संग मिलकर बाली का लोकल खाना बनाया. छिपे वाटरफॉल को एक्सपलोर किया.

वॉटरफॉल में नहाते हुए जन्नत का वीडियो सामने आया है. दोनों एक्ट्रेसेज ने स्कूटी पर बैठकर राइड ली. जन्नत-शिवांगी बाली में airbnb में रुके.

उन्होंने अपने लग्जूरियस airbnb का वीडियो भी फैंस को दिखाया है. उनका बाली में ये समर स्टे वाकई ड्रीमी था.

जन्नत ने अपनी बेस्ट फ्रेंड शिवांगी संग बाली वेकेशन के हर पल को एंजॉय किया है. उनकी दोस्ती फ्रेंडशिप गोल देती है.

फैंस ने उनके बाली ट्रिप के वीडियो पर प्यार लुटाया है. उनके लग्जूरियस होम स्टे और छिपी लोकेशन को ट्राई करने की बात लिखी है.

वर्कफ्रंट पर जन्नत लंबे वक्त से किसी सीरियल में नहीं दिखी हैं. वो व्लॉगर, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर भी हैं. म्यूजिक वीडियोज में नजर आती हैं.