जन्नत जुबैर हैं फिट, फैशन में भी हैं हिट
Photo Credit-
jannatzubair29
Instagram
टीवी एक्ट्रेस जन्नत जुबैर कहने को तो महज 19 साल की हैं, लेकिन रियल लाइफ में यह काफी फिट हैं.
सोशल मीडिया पर इनके 29.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं. फैन्स को यह स्टाइल टिप्स बखूबी देना जानती हैं.
टीनेज में ही जन्नत ने टीवी इंडस्ट्री को अपना बना लिया. सीरियल्स के अलावा फिल्में भी कीं.
फैन्स को जन्नत अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ से रू-ब-रू कराती हैं. इनके छोटे भाई अयान भी इंडस्ट्री में सक्रिय हैं.
जन्नत रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस हैं. पर्पल पैंट्स के साथ, व्हाइट टॉप कैरी किया है.
मस्टर्ड कलर के बैक नॉट टॉप और पैंट्स में जन्नत बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.
घर पर जन्नत कैजुअल लुक कैरी करना पसंद करती हैं. नेवी ब्लू टॉप और डेनिम के साथ रेड लिप्स्टिक लगाई है.
ऑरेंज ऑफ शोल्डर टॉप के साथ ब्लैक जीन्स पहनी है. डार्क लिप्स्टिक और हल्का मेकअप किया हुआ है.
फिटनेस को लेकर भी जन्नत काफी जागरूक रहती हैं. स्पोर्ट्स वियर में जन्नत क्यूट लग रही हैं.
ऑफ शोल्डर ब्लैक मिनी ड्रेस के साथ स्टॉकिंग्स कैरी किए हैं. मेकअप को हल्का रखा है और बालों को खुला छोड़ा है.
एंटरटेनमेंट की खबरें पढ़ें यहां
ये भी देखें
मॉर्डन हुईं मोनालिसा, पैंट सूट-डायमंड सेट में लगीं ग्लैमरस, ट्रांसफॉर्मेशन देख चौंके फैंस
पापा सैफ संग गिटार बजाते दिखे तैमूर, बाप-बेटे ने दी रॉकिंग परफॉर्मेंस, गदगद हुईं करीना
जब कैमरा ऑन होते ही मर्यादा भूला हीरो, रेखा को बिना बताए किया Kiss, गुस्साईं एक्ट्रेस...
सीनियर एक्टर्स ने उड़ाया मजाक, वैनिटी वैन में छुपकर रोती थी एक्ट्रेस, बोली- बहुत दिल दुखा...