इंटीमेट सीन्स देने में इन स्टार्स को आई शर्म, पर्दे पर रोमांटिक होने से किया इनकार!
इंटीमेट सीन्स से इन सितारों ने की तौबा
फिल्मों के साथ अब टीवी शोज में भी इंटीमेट सीन्स देना काफी आम हो गया है.
कई सीरियल्स में इंटीमेट सीन्स के जरिए TRP को भुनाने की कोशिश की जाती है.
कुछ स्टार्स हर तरह के रोल प्ले करना चाहते हैं, लेकिन कई सितारे ऐसे भी हैं, जो पर्दे पर रोमांस करने से साफ इनकार कर चुके हैं. जानते हैं कौन हैं वो?
इंटरनेट सेंसेशन और एक्ट्रेस जन्नत जुबैर इंटीमेट सीन्स करने से तौबा कर चुकी हैं. जन्नत कई बार खुलकर पर्दे पर रोमांटिक होने या लिपलॉक करने से इनकार चुकी हैं.
मशहूर टीवी एक्टर विवियन डीसेना भी पर्दे पर इंटीमेट सीन करने से मना कर चुके हैं.
विवियन कई मौकों पर कह चुके हैं कि को-स्टार्स को पर्दे पर Kiss करने में वो कंफर्टेबल फील नहीं करते हैं.
Video Credit: Instant Bollywood
टीवी एक्ट्रेस हिबा नवाब ने ईटाइम्स संग इंटरव्यू में कहा था कि वो वेब सीरीज करना चाहती हैं, लेकिन बोल्ड कंटेंट होने की वजह से वो पीछे हट जाती हैं.
Video Credit: Instant Bollywood
एक्ट्रेस ने कहा था- एक्सपोज करने और बोल्ड सीन्स देने में कंफर्टेबल नहीं हूं. मुझे कई कॉल्स आते हैं, लेकिन इंटीमेट सीन्स और Kiss की वजह से कर नहीं पाती.
Video Credit: Instant Bollywood
एक्ट्रेस कृतिका सेंगर भी ये बात कुबूल कर चुकी हैं कि स्क्रीन पर इंटीमेट होने में वो कंफर्टेबल नहीं हैं.
Video Credit: Instant Bollywood
कृतिका अपने शो में एक्टर संग रोमांस करने से इनकार कर चुकी हैं.
Video Credit: Instant Bollywood
गौहर खान भी स्क्रीन पर रोमांटिक सीन्स देने से साफ मना कर चुकी हैं. गौहर को इस वजह से कई शोज से पीछे हटना पड़ा है.