28 Mar 2025
Credit: Jannat Zubair
23 साल की जन्नत जुबैर का नाम कुछ समय से यूट्यूबर और रियलिटी शो स्टार फैजल शेख संग जुड़ रहा था. पिछले दिनों दोनों के ब्रेकअप की खबरें आने लगीं.
फैन्स चिंतित हो गए कि आखिर दोनों के बीच ऐसा क्या हुआ जो ब्रेकअप हो गया. हालांकि, कभी भी दोनों में से किसी ने अपने रिश्ते की बात कुबूल नहीं की थी.
अब जन्नत का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें वो शादी करने की इच्छा जाहिर करती नजर आ रही हैं. उनका कहना है कि शादी करने का अब सिर्फ एक तरीका है.
जन्नत ने कहा- अरेंज मैरिज करना ही अब ठीक है, क्योंकि मेरे पास अब यही विकल्प बचा है. बता दें कि फैजल शेख आजकल 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में नजर आ रहे हैं.
कुछ दिनों पहले कोरियोग्राफर फराह खान ने फैजल से शादी को लेकर सवाल किया था. कहा था कि जो भी बीवी आएगी खुश रहेगी, इतना अच्छा खाना जो बनाते हो.
इसपर फैजल ने कहा था कि हां, जल्दी शादी कर लूंगा. अब इस बात में कितनी सच्चाई है या फिर फैजल मजाकिया अंदाज में ये बात कह रहे थे, ये तो वही जान सकते हैं.
इसके अलावा फैजल और जन्नत जुबैर का नाम तबसे जुड़ना शुरू हुआ, जबसे दोनों एक पॉडकास्ट में साथ नजर आए थे. वैसे दोनों ही अपनी-अपनी निजी जिंदगी में व्यस्त रहते हैं.