jannat faisal 10ITG 1741745429025

करोड़पति यूट्यूबर संग ब्रेकअप की चर्चा, टूटा एक्ट्रेस का दिल, बोली- शादी तो अब...

AT SVG latest 1

28 Mar 2025

Credit: Jannat Zubair

jannat faisal 11ITG 1741745430371

23 साल की जन्नत जुबैर का नाम कुछ समय से यूट्यूबर और रियलिटी शो स्टार फैजल शेख संग जुड़ रहा था. पिछले दिनों दोनों के ब्रेकअप की खबरें आने लगीं.

शादी को तैयार जन्नत जुबैर

jannat faisal 2ITG 1741745417800

फैन्स चिंतित हो गए कि आखिर दोनों के बीच ऐसा क्या हुआ जो ब्रेकअप हो गया. हालांकि, कभी भी दोनों में से किसी ने अपने रिश्ते की बात कुबूल नहीं की थी. 

jannat faisal 13ITG 1741745433189

अब जन्नत का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें वो शादी करने की इच्छा जाहिर करती नजर आ रही हैं. उनका कहना है कि शादी करने का अब सिर्फ एक तरीका है.

jannat zubair faisal sheikh 3ITG 1741774404376

जन्नत ने कहा- अरेंज मैरिज करना ही अब ठीक है, क्योंकि मेरे पास अब यही विकल्प बचा है. बता दें कि फैजल शेख आजकल 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में नजर आ रहे हैं.

jannat faisal 5ITG 1741745421945

कुछ दिनों पहले कोरियोग्राफर फराह खान ने फैजल से शादी को लेकर सवाल किया था. कहा था कि जो भी बीवी आएगी खुश रहेगी, इतना अच्छा खाना जो बनाते हो.

jannat faisal 14ITG 1741745434608

इसपर फैजल ने कहा था कि हां, जल्दी शादी कर लूंगा. अब इस बात में कितनी सच्चाई है या फिर फैजल मजाकिया अंदाज में ये बात कह रहे थे, ये तो वही जान सकते हैं. 

jannat faisal 12ITG 1741745431799

इसके अलावा फैजल और जन्नत जुबैर का नाम तबसे जुड़ना शुरू हुआ, जबसे दोनों एक पॉडकास्ट में साथ नजर आए थे. वैसे दोनों ही अपनी-अपनी निजी जिंदगी में व्यस्त रहते हैं.