By: Sachin Dhar Dubey Pic Credit: sonalchauhan Instagram
21 November 2021

'जन्नत' फेम सोनल ने शेयर कीं बेडरूम फोटोज़

सोनल चौहान को आज लोग उनकी फिल्म 'जन्नत' की वजह से ही जानते हैं. 

 सोनल का बोल्ड अवतार सामने आया है. सोनल ने इंस्टा अकाउंट पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.


तस्वीरों में सोनल ब्लैक ब्रा के साथ ब्लू जींस पहने नजर आ रही हैं. जिसमें वो बेड पर लेटकर पोज देती दिखाई दे रही हैं.


इससे पहले सोनल ने नाइटी में तस्वीरें अपलोड की थीं, जिसपर फैंस ने उनकी तारीफों में खूब कमेंट किए थे.

सोनल चौहान ने अपने इंस्टाग्राम  अकाउंट पर पिंक कलर की नाइटी में फोटोज शेयर की है.

साटिन नाइटी के साथ सोनम ने अपने बालों को खुला रखा है. एक्ट्रेस के इस लुक को फैंस ने खूब पसंद किया.

सोनल भले ही बॉलीवुड से दूरी बना चुकी हैं, लेकिन वह तमिल और कन्नड़ सिनेमा में एक्टिव रहती हैं. 

अब तक वो 'साइज जीरो', 'डिक्टेटर', 'रेंबों' और 'शेर' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. 


सोनल को जब बॉलीवुड में खास पहचान नहीं मिल पाई तो उन्होंने साउथ सिनेमा का रुख किया था. 

सोनल जन्नत के अलावा बॉलीवुड फिल्म 'बुड्ढा होगा तेरा बाप' और '3जी' में भी नजर आई थीं.

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...