पर्दे पर 'कृष्ण' बन रचाई रास लीला, अब क्या कर रहे हैं ये मशहूर सितारे?

16 Aug 2025

PHOTO: Instagram @beatking_sumedh

16 अगस्त को देशभर में जन्माष्टमी का उत्सव मनाया जा रहा है. खास मौके पर जानते हैं कि टेलीविजन पर श्रीकृष्ण का आइकॉनिक रोल निभाने वाले कलाकार अब कहां हैं?

 कहां बिजी हैं ऑनस्क्रीन कृष्णा?

PHOTO: Instagram @meghanjadhav

नीतीश भारद्वाज ने बी.आर. चोपड़ा के माइथोलॉजिकल धारावाहिक ‘महाभारत’ में भगवान कृष्ण का रोल अदा किया था. वो आखिरी बार साल 2018 में 'केदारनाथ' फिल्म में दिखाई दिये थे.

PHOTO: Instagram @nitishbharadwaj.krishna

सर्वदमन डी बनर्जी ने रामानंद सागर के सीरियल ‘श्री कृष्ण’ में भगवान कृष्ण का किरदार निभाया था. अब वो हिंदी सिनेमा के साथ तमिल सिनेमा में भी अपना हुनर दिखा रहे हैं.

PHOTO: Screengrab

विशाल करवाल ने ‘द्वारकाधीश’ सीरियल में ‘भगवान श्री कृष्ण’ का किरदार निभाया था. इन दिनों वो 'श्री तिरुपति बालाजी' शो में भगवान विष्णु का रोल निभा रहे हैं. 

PHOTO: Instagram @karwalvishal

धृति भाटिया ने ‘जय श्री कृष्णा’ में  ‘बाल कृष्ण’ का रोल अदा किया था. शो से उन्हें खूब लोकप्रियता मिली. आखिरी बार उन्हें 2011 में 'सास बहू बेटियां' सीरियल में देखा गया था. वो कई सालों से एक्टिंग से दूर हैं.

PHOTO: Instagram @dhritibhatia

धृर्ती भाटिया के बाद ‘जय श्री कृष्णा’ में एक्टर मेघन जाधव ने भगवान कृष्ण का किरदार निभाया था. इन दिनों वो मराठी शो 'लक्ष्मी निवास' में बिजी हैं.

PHOTO: Instagram @meghanjadhav

सौरभ राज जैन टीवी के पॉपुलर एक्टर हैं. ‘महाभारत’ सीरियल भगवान श्री कृष्ण का किरदार निभा कर उन्होंने सबका दिल जीत लिया था. इन दिनों वो 'तू धड़कन मैं दिल' शो में राघव की भूमिका निभा रहे हैं.

PHOTO: Instagram @sourabhraaj.jain

सुमेध मुदगलकर ने 'राधाकृष्ण' सीरियल में अपनी मासूमियत से फैन्स का दिल जीत लिया था. अब वो टीवी से वेब शो और फिल्मों में रुख कर चुके हैं.

PHOTO: Instagram @beatking_sumedh

इस साल उनकी सीरीज है जुनून! रिलीज हुई थी, जिसे फैन्स ने खूब पसंद किया.

PHOTO: Instagram @beatking_sumedh