'कॉस्मेटिक सर्जरी से हुलिया बदलो...', 29 साल की एक्ट्रेस का छलका दर्द, बोली- बहुत प्रेशर... 

22 Aug 2025

Photo: Instagram @jankibodiwala

गुजराती और हिंदी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस जानकी बोड़ीवाला सुर्खियों में आई हुई हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में जानकी ने बताया कि उन्हें डायरेक्टर्स ने कॉस्मेटिक सर्जरी करवाने की सलाह दी.

जानकी का खुलासा

Photo: Instagram @jankibodiwala

नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्ट्रेस जानकी ने जूम संग बातचीत में कहा- मैं नैचुरल ब्यूटी को वैल्यू करती हूं. पर मुझपर कॉस्मेटिक सर्जरी करवाने का बहुत प्रेशर है.

Photo: Instagram @jankibodiwala

किसी ने मेरे से कहा कि अगर मैं सर्जरी करवा लूंगी तो और बेहतर दिखूंगी. मैं झूठ नहीं कहूंगी, लेकिन मैंने एक समय पर आकर सोचा भी था कि मैं सर्जरी करवा लेती हूं. 

Photo: Instagram @jankibodiwala

फिर लगा कि नहीं, बहुत बड़ा रिस्क होता है. मैं जैसी भी हूं, खुश हूं और सही से रहती हूं. हालांकि, मेरा आत्मविश्वास कम हुआ है. 

Photo: Instagram @jankibodiwala

पहले मैं जिस तरह से चीजों को लेकर अप्रोच रखती थी, अब नहीं रख पा रही हूं. हम जब छोटे होते हैं तो सोचते हैं कि ये कर लेंगे, वो कर लेंगे.

Photo: Instagram @jankibodiwala

लेकिन जैसे-जैसे बड़े होते हैं, हमें जब चीजें नहीं मिलती हैं तो लगता है कि क्यों नहीं मिल रहीं. क्या कमी रह गई है. हमें उस समय थोड़ा शांत रहने की जरूरत होती है. 

Photo: Instagram @jankibodiwala

बता दें कि जानकी, अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म 'शैतान' में नजर आई थीं. अभी जानकी जल्द ही हिंदी-गुजराती फिल्म 'वश विवश' में नजर आने वाली हैं.

Photo: Instagram @jankibodiwala