जाह्नवी कपूर का फैशन सेंस, बिकिनी-मोनोकनी में छाईं
एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर का फैशन सेंस खबरों में रहता हैं. कुछ दिनों पहले ही एक्ट्रेस की बिकिनी-मोनोकनी में फोटोज चर्चा में रही थीं.
मालदीव में एंजॉय करते हुए जाह्नवी ने कई फोटोज शेयर किए थे.
सिल्वर मोनोकनी में जाह्नवी ने हॉलिडे गोल्स दिए. उन्होंने कई कैंडिड पोज दिए.
इस मल्टीकलर बिकिनी में भी जाह्नवी ग्लैमरस दिखीं. न्यूड मेकअप उनके लुक को कंप्लीट कर रहा.
जाह्नवी ने व्हाइट ब्रालेट और ऑरेंज शॉर्ट्स भी कैरी किए. हर लुक में जाह्नवी स्टनिंग नजर आईं.
वर्क फ्रंट पर पिछली बार जाह्नवी को फिल्म रूही में देखा गया था. इस फिल्म में राजकुमार राव उनके अपोजिट रोल में थे.
फिल्म में जाह्नवी ने एक चुड़ैल का रोल प्ले किया. इस फिल्म के गाने काफी चर्चा में रहे. खासतौर पर, जाह्नवी का डांस.
जाह्नवी को डांस का काफी शौक है. वो क्लासिकल डांस भी सिखती हैं. साथ ही उनका बेली डांसिंग स्टाइल भी फेमस है.
मनोरंजन की खबरें पढ़ें यहां...
ये भी देखें
न लंबी हो, न ही खूबसूरत, कद-काठी को लेकर उड़ा मजाक, एक्ट्रेस का छलका दर्द
'अफवाह फैलाना बंद करो', अहान पांडे के सक्सेस पर सुनीता ने कसा था तंज? बोलीं- हाथ जोड़ती हूं...
बिग बॉस में गर्दा उड़ाने से चूकी भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम, पवन सिंह के फैंस एविक्शन से बचाएंगे?
Ex वाइफ संग बाप्पा को घर लाए राजीव, 7 महीने बाद मिली बेटी, हुए इमोशनल