अनंत-राधिका का संगीत, बॉयफ्रेंड संग पहुंचीं कपूर खानदान की बेटियां, साथ पोज देने से बचीं, Video

6 July 2024

Credit: Yogen Shah\Social Media 

अनंत अंबानी और राधिक मर्चेंट की शादी का जश्न शुरू हो चुका है. बीती रात कपल का संगीत का फंक्शन हुआ. 

जाह्नवी-खुशी का स्टनिंग लुक

अनंत-राधिका के संगीत में बॉलीवुड सितारों ने अपनी मौजूदगी से खूब रौनक बढ़ाई. 

कपूर खानदान की बेटियां जाह्नवी और खुशी कपूर अंबानी परिवार के जश्न में अपने-अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग पहुंचीं. हालांकि, उन्होंने पैप्स को अकेले ही पोज दिया. 

सोशल मीडिया पर जाह्नवी और खुशी कपूर के वीडियो वायरल हो रहे हैं. वीडियो में देख सकते हैं कि जाह्नवी, अनंत-राधिका के संगीत में अपने बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया संग एंट्री करती हैं.

लेकिन शिखर पीछे ही रुक जाते हैं और वो जाह्नवी को अकेले पोज करने देते हैं, लेकिन जाह्नवी की नजरें सिर्फ शिखर पर ठहरी रहीं. 

पीकॉक डिजाइन ब्लू शिमरी लहंगे में जाह्नवी किसी डीवा से कम नहीं लगीं. उन्होंने ग्लोइंग मेकअप और हाफ टाई हेयरडो के साथ अपना लुक कंप्लीट किया. 

वहीं, जाह्नवी की छोटी बहन खुशी कपूर ने भी अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड वेदांग रैना संग अनंत-राधिका के संगीत में एंट्री ली, लेकिन उन्होंने साथ में पोज नहीं दिया. 

वेदांग जब पैप्स को पोज दे रहे थे, तब खुशी दूर खड़ी उन्हें देखती रहीं. पैप्स ने खुशी से वेदांग संग पोज देने की रिक्वेस्ट भी की, लेकिन वो मुस्कुराकर देखती रहीं. 

खुशी को मुस्कुराता देखकर पैप्स ने भी मजे लेते हुए कहा- इतना शरमाइए नहीं, साथ में फोटो दे दीजिए. हालांकि, खुशी बिना पोज दिए ही चली गईं. 

पिंक शिमरी साड़ी में खुशी काफी स्टनिंग लगीं. उन्होंने सिल्वर जूलरी कैरी कर अपने लुक को कंप्लीट किया.