अंबानी की पार्टी में बॉयफ्रेंड संग कपूर सिस्टर्स की मस्ती, झूमीं सारा-अनन्या, Photos

30 DEC

Credit: Instagram

नया साल आने से पहले पार्टियों का सिलसिला शुरू हो चुका है. बीते दिनों जामनगर में अंबानी फैमिली ने क्रिसमस पार्टी रखी थी.

सेलेब्स की पार्टी

सोशल मीडिया पर अब धमाकेदार पार्टी की तस्वीरें सामने आई हैं. यहां बॉलीवुड के यंग स्टार्स को मस्ती करते, नाचते-झूमते हुए देखा गया.

पार्टी में ओरी, सारा अली खान, अनन्या पांडे, अर्जुन कपूर, जाह्नवी कपूर, खुशी कपूर, शिखर पहाड़िया, वेदांग रैना, शर्मिन सहगल को एक साथ मस्ती करते देखा गया.

कपूर सिस्टर्स ने अपने-अपने बॉयफ्रेंड संग चिल किया. फैशन का टशन भी उन्होंने दिखाया. एक्ट्रेसेज ने अपने हुस्न का जलवा बिखेरा.

रेड वेलवेट ड्रेस के अलावा जाह्नवी ने व्हाइट क्रॉप टॉप-डेनिम शॉर्ट्स कैरी किए. दोनों ही लुक में एक्ट्रेस स्टनिंग लगीं.

ओरी ने सभी के साथ अपने सिग्नेचर पोज दिए. हर पार्टी की शान रहने वाले ओरी ने यहां भी रंग जमाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

बी-टाउन सेलेब्स संग उन्होंने जमकर मस्ती की. शनाया कपूर को भी इस पार्टी में स्पॉट किया गया. ओरी संग उन्होंने पोज दिए.

सारा अली खान और अनन्या पांडे को झूमते हुए देखा गया. अर्जुन ने दोस्तों संग चिल किया. जाह्नवी-खुशी की बॉयफ्रेंड संग दमदार केमिस्ट्री दिखी.