9 दिसंबर 2022
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
बिकिनी में जाह्नवी का कातिलाना अंदाज, फैंस बोले- हार्ट फेल हो जाएगा
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर मालदीव पहुंच गई हैं. जाह्नवी ने अपनी फोटोज को शेयर किया है.
मालदीव में येलो कलर की बिकिनी पहने जाह्नवी गजब ढा रही हैं.
उन्होंने समंदर किनारे बिकिनी में चिल करते हुए अपनी फोटोज शेयर की हैं.
जाह्नवी का ये कातिलाना अंदाज यूजर्स को बेहद पसंद आ रहा है.
जाह्नवी के फोटोज को देखकर एक फैन ने कमेंट किया- हाय मेरा हार्ट फेल होते-होते बचा है.
इससे पहले जाह्नवी कपूर को ऑरेंज कलर के लहंगे में धमाल मचाते देखा गया था.
बिकिनी से लेकर साड़ी तक हर लुक में जाह्नवी कपूर एकदम जबरदस्त लगती हैं.
Heading 2
जाह्नवी कपूर ने ब्लू कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस में भी अपना ग्लैमरस अंदाज फ्लॉन्ट किया था.
एक बात तो साफ है जाह्नवी जब भी अपनी फोटो शेयर करती हैं उनके फैंस का दिन बन जाता है.
ये भी देखें
BB 19 में दुल्हनिया ढूंढने आया यूट्यूबर, क्या इस मिशन में हो पाएगा सफल? बोला- गेम के साथ...
'कपिल शर्मा से काम मांगा था भीख नहीं, बोलीं बॉबी', कॉमेडियन पर लगाए आरोप
Oops मोमेंट पर ट्रोल हुईं मशहूर एक्ट्रेस, सफाई में बोलीं- ‘अल्लाह कसम मैंने...’
भक्ति में लीन फराह खान ने की गंगा आरती, रामदेव से हुई मुलाकात, देखें तस्वीरें