जाह्नवी कपूर जब भी किसी आउटफिट में फोटोशूट कराती हैं, तहलका मचा देती हैं.
इस बार जाह्नवी व्हाइट चिकनकारी लहंगा और पर्ल ब्लाउज में नजर आईं.
दरअसल, यह आउटफिट जाह्नवी ने NMACC के लिए कैरी किया था.
यह लॉन्च इवेंट काफी ग्रैंड लेवल पर रखा गया. इसमें बॉलीवुड- हॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सितारे शामिल हुए.
जाह्नवी भी इसका हिस्सा रहीं. बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ एक्ट्रेस यहां पहुंची थीं.
हालांकि, दोनों ने अलग- अलग एंट्री ली, पर इन्हें देखकर फैन्स को समझ आ गया था कि दोनों साथ आए हैं.
अब जाह्नवी के लहंगे की डिटेलिंग की बात करें तो डीप नेक ब्लाउज पर पर्ल से हैवी वर्क हुआ था.
लहंगे पर व्हाइट थ्रेड वर्क था, जिसे चिकनकारी वर्क भी कह सकते हैं.
इसके साथ जाह्नवी ने व्हाइट सुरोस्की और पर्ल से हैंड वीविंग हुई वेल पहनी थी.
अपने लुक को कम्प्लीट करते हुए जाह्नवी ने कुंदन चोकर नेकपीस पहना था.
बालों में बन बनाया हुआ था. न्यूड मेकअप और ग्लॉसी लिपस्टिक से लुक में चार चांद लगाए थे.
फैन्स जाह्नवी के इस लुक से काफी इंप्रेस हो रहे हैं. कोई उन्हें क्वीन बता रहा है तो कोई इनके लुक को रॉयल कह रहा है.