जाह्नवी कपूर सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती हैं.
हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं, जो बेहद तेजी से वायरल हो रही हैं.
Pic credit: janhvikapoor instagramशेयर की गई पहली तस्वीर में वह ब्लैक कलर की मोनोकनी पहने पूल किनारे बैठी हैं.
Pic credit: janhvikapoor instagramवहीं दूसरी तस्वीरों में वे अपने दोस्तों के साथ समय बिताती नजर आ रही हैं.
Pic credit: janhvikapoor instagramउनका ये स्टाइलिश अंदाज फैन्स को काफी पसंद आ रहा है.
Pic credit: janhvikapoor instagramतस्वीरों पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा- सुपर कूल, वहीं दूसरे ने लिखा- क्या बात है मैडम.
Pic credit: janhvikapoor instagramजाह्नवी के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्हें आखिरी बार हॉरर कॉमेडी फिल्म 'रूही' में देखा गया था.
Pic credit: janhvikapoor instagramआने वाली फिल्मों की बात करें तो वे अब 'दोस्ताना 2' में नजर आएंगी.
Pic credit: janhvikapoor instagramइसके अलावा वे 'गुड लक जेरी' को लेकर भी बिजी चल रही हैं.
Pic credit: janhvikapoor instagram