3 April, 2023 Photos: Instagram

'बॉयफ्रेंड' संग तिरुपति बालाजी में जाह्नवी ने टेका माथा, लहंगा-जूलरी में दिखा सिंपल लुक

जाह्नवी का सिंपल लुक

एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर कितनी धार्मिक हैं, ये बात किसी से छिपी नहीं है. उन्हें एक बार फिर तिरुमाला के तिरुपति बालाजी टेंपल में देखा गया. 

एक्ट्रेस का वीडियो सामने आया है जिसमें वे मंदिर के दर पर माथा टेक रही हैं.  पिंक-मिंट लहंगा चोली में जाह्नवी कपूर स्टनिंग लगीं.

जाह्नवी के साथ उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहारिया भी नजर आए. उन्होंने सफेद धोती और रेड स्कार्फ कैरी किया हुआ था.

जाह्वनी और शिखर के साथ खुशी कपूर भी तिरुपति बालाजी के दर्शन के लिए पहुंची थीं. दोनों बहनें अक्सर तिरुपति के दर पर माथा टेकने आती हैं.

जाह्नवी कपूर और शिखर पहारिया को यूं साथ देख फैंस के बीच उनके रिलेशनशिप में होने की चर्चा एक बार फिर होने लगी है. दोनों ने अभी तक अपना रिलेशन कंफर्म नहीं किया है.

मालूम हो, जाह्नवी और शिखर एक्स कपल रह चुके हैं. उनका रिश्ता नहीं चला और ब्रेकअप हो गया था. अब उनके पैचअप की खबरें हैं.

कमेंट बॉक्स में फैंस जाह्नवी को शिखर पहारिया के नाम से टीज करते दिखे हैं. वहीं उनके नॉन ग्लैमरस लुक की तारीफ भी कर रहे हैं.

तस्वीरों में एक्ट्रेस सिंपल लुक में हैं. नो मेकअप लुक में दिखीं जाह्नवी ने गले में हार और कान में झुमके पहने हैं.

जाह्नवी को इससे पहले फैंस ने नीता अंबानी के इवेंट में ग्लैमरस लुक में देखा था. वहां शिखर भी पहुंचे थे. 

शिखर ने इवेंट में बोनी कपूर संग एंट्री ली थी. दोनों के बीच दिखी बॉन्डिंग लोगों को काफी पसंद आई थी.