27 April 2023 सोर्स- योगेन शाह

ट्रोल्स के निशाने पर जाह्नवी कपूर, यूजर्स बोले- क्या पहनने लगी हो?

ट्रोल हो रहीं जाह्नवी

जाह्नवी कपूर अपने स्टाइल स्टेटमेंट के लिए जानी जाती हैं. किसी भी इवेंट का जब यह हिस्सा बनती हैं तो अलग ही अंदाज में नजर आती हैं. 

हाल ही में जाह्नवी एक मैगजीन इवेंट में स्पॉट हुईं. ग्रीन लॉन्ग वेल ड्रेस में जाह्नवी काफी सिजलिंग दिखीं. 

पर ड्रेस का जो कटआउट था, वह लोगों को कुछ समझ नहीं आया. 

फ्रंट से जाह्नवी की ड्रेस नेक से फ्रंट ओपन होती हुई कमर पर कुछ कट्स आ रहे थे. 

बैक से यह काफी रिवीलिंग थी और इसमें नेक और ड्रेस से जुड़ी वेल जमीन तक आ रही थी. 

इसके साथ जाह्नवी ने ग्रीन एमरेल्ड रिंग कैरी की थी. कानों में हूप्स, खुले कर्ली बाल और न्यूड मेकअप किया था. 

पैपराजी को जाह्नवी ने एक से बढ़कर एक पोज दिए. नौबत यहां तक आ गई कि मीडिया वाले हूटिंग करने लगे.

कुछ यूजर्स को जाह्नवी का यह अंदाज कुछ खास पसंद नहीं आया. एक यूजर ने लिखा- पता नहीं ये अब क्या ही पहनने लगी है.

एक और यूजर ने लिखा- इतनी रिवीलिंग ड्रेस पहनकर न जाने क्या साबित करना चाहती है.