8 अप्रैल 2023 फोटो सोर्स: योगेन शाह

जाह्नवी ने पहना खूबसूरत गाउन, इवेंट में गिरते-गिरते बचीं, फैंस बोले- असली स्टाइल आइकन

जाह्नवी कपूर का स्टनिंग लुक

जाह्नवी कपूर बॉलीवुड की यंग एक्ट्रेस में से एक हैं. अपने एक्टिंग टैलेंट के साथ-साथ फैशन सेंस को लेकर भी वो खूब तारीफें बटोरती हैं. 

शुक्रवार शाम जाह्नवी कपूर एक अवॉर्ड शो में पहुंची थीं. यहां उन्हें येलो कलर के खूबसूरत और स्टाइलिश गाउन में देखा गया.

हालांकि अपने इस आउटफिट को संभालना जाह्नवी के लिए काफी मुश्किल साबित हुआ. उन्होंने इसके लिए अपनी टीम की साथी की मदद भी ली.

रेड कारपेट पर एक पल ऐसा भी आया जब जाह्नवी लड़खड़ा गईं. उन्होंने खुद को संभाला और कैमरा के लिए पोज दिए.

जाह्नवी कपूर की मदद के लिए उनकी टीम मेंबर सामने आईं. एक्ट्रेस का खुद को यूं संभालना फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

इसके अलावा उनके लुक को भी फैंस पसंद कर रहे हैं. जाह्नवी कपूर की तारीफ करते हुए फैंस ने उन्हें स्टाइल आइकन और क्वीन बता दिया है.

वहीं उनके पीछे ट्रोल्स भी लग गए हैं. यूजर्स का कहना है कि जब ड्रेस संभाली नहीं जा रही, तो इसे पहनने की जरूरत क्या थी.

वैसे कुछ भी हो जाह्नवी कपूर में ग्रेस तो भरपूर है और यही उन्हें सबका फेवरेट बनाती है.