कपिल के शो पर जाह्रवी का स्वयंवर, कैसा चाहिए पार्टनर? कहा- जिस 'शिखर' पर आप हैं

29 MAY 2024

Credit: Instagram

कपिल के शो पर इस बार कॉमेडी के साथ साथ शादी का माहौल भी देखने को मिलेगा क्योंकि जाह्ववी कपूर का स्व्यंवर जो होने वाला है. 

शिखर को डेट कर रहीं जाह्नवी

द ग्रेट इंडियन कपिल शो का नया प्रोमो जारी किया गया, जहां मिस्टर एंड मिसेज माही की स्टार कास्ट जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे. 

कपिल ने राजकुमार और जाह्नवी ने खूब मस्तीभरी बातचीत की, पर साथ ही एक्ट्रेस का स्वयंवर भी करवा डाला. 

इस दौरान कपिल ने एक्ट्रेस से पूछा आप शादी के लिए कैसा पार्टनर पसंद करेंगी, कोई नॉर्मल या जिस 'शिखर' पर आप हैं?

जाह्नवी इस सवाल पर जवाब नहीं देती हैं और कन्नी काटकर वहां से साइड हो जाती हैं. 

दरअसल, कपिल जानबूझकर इस सवाल के जरिए जाह्नवी को उनके बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के नाम पर टीज करते हैं.

शो के दौरान जाह्नवी का एक गेम सेगमेंट में फनी साइड भी देखने को मिलता है, जहां वो राजकुमार को अजीब अजीब से इशारे और हरकतें करती दिखती हैं.  

इसके बाद जाह्नवी खुद कहती हैं कि इसे ट्रेलर में मत डालना प्लीज, मैं ऐसे-ऐसे कर रही थी. उनकी इन बातों पर सभी हंसते हैं. 

'रूही' के बाद 'मिस्टर एंड मिसेज माही' जाह्नवी और राजकुमार की साथ में दूसरी फिल्म है. ये फिल्म 31 मई को थियेटर्स में रिलीज हो रही है.