जाह्नवी कपूर का स्टाइलिश अंदाज
Photo Credit: janhvikapoor Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर, श्रीदेवी और बोनी कपूर की लाडली बेटी हैं.
जाह्नवी कपूर ने फिल्म 'धड़क' से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था.
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली जाह्नवी अक्सर पारंपरिक आउटफिट्स में नजर आती हैं.
फिटनेस को लेकर भी यह काफी सतर्क रहती हैं. डांस करना इन्हें बहुत पसंद है.
रियल लाइफ में जाह्नवी काफी ग्लैमरस भी हैं. रेड ऑफ शोल्डर थाई हाई स्लिट ड्रेस में एक्ट्रेस कहर ढा रही हैं.
शियर शिमरी ऑफ व्हाइट ड्रेस में जाह्नवी खूबसूरत लग रही हैं.
ब्लू ऑफ शोल्डर शिमरी ड्रेस पर फ्रंट में बड़ी सी बो लगी है जो लुक में चार चांद लगा रही है.
पिंक फिटेड ड्रेस कैरी करने के साथ जाह्नवी कपूर ने न्यूड मेकअप किया हुआ है.
ब्लैक स्ट्रैपी थाई हाई स्लिट ड्रेस में चेस्ट पर शिमर लगी है जो काफी स्टाइलिश है.
बैकलेस टॉप में जाह्नवी का लुक वायरल हो रहा है. इसके साथ उन्होंने पिंक पैंट्स कैरी की हैं.
एंटरटेनमेंट की खबरें पढ़ें यहां
ये भी देखें
बेटे की मौत के दर्द में तड़पा था एक्टर, भगवान पर खोया भरोसा, बोला- मेरा मासूम बच्चा...
'क्योंकि सास भी...' फेम अंचित कौर ने मांगा काम, बोलीं- एक्टर की जिंदगी...
जब कैमरा ऑन होते ही मर्यादा भूला हीरो, रेखा को बिना बताए किया Kiss, गुस्साईं एक्ट्रेस...
सीनियर एक्टर्स ने उड़ाया मजाक, वैनिटी वैन में छुपकर रोती थी एक्ट्रेस, बोली- बहुत दिल दुखा...