21 मई 2025
फोटो सोर्स: Getty images/Insta
जिस पल का इंतजार फैंस को कई दिनों से था, वो पल आखिरकार आ गया है. एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 से अपना डेब्यू कर लिया है.
जाह्नवी कपूर की ढेरों तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. कान्स 2025 के रेड कारपेट पर एक्ट्रेस पिंक कॉर्सेट और टिश्यू स्कर्ट में दिखीं. उनके साथ एक्टर ईशान खट्टर थे.
जाह्नवी ने फेमस डिजाइनर तरुण तहीलियानी का कस्टम आउटफिट पहना. जिस पर ड्रामेटिक घूंघट ड्रेप था. इसके साथ उन्होंने मोतियों के हार और डायमंड नेकलेस पहना.
जाह्नवी का लुक काफी एलीगेंट था. ग्लोइंग मेकअप और मिडिल पार्टेड हेयरबन के साथ उन्होंने अपने लुक में चार चांद लगाए.
एक्ट्रेस के इस लुक ने यूजर्स और फैंस का दिल जीत लिया है. देखने वालों की नजरें उनपर ही जमी हुई हैं. जाह्नवी कपूर का कान्स 2025 लुक हिट हो गया है.
जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर, कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में अपनी फिल्म 'होमबाउंड' के प्रीमियर के लिए पहुंचे हैं. उनके साथ एक्टर विशाल जेठवा भी हैं.
विशाल ने जाह्नवी संग सेल्फी भी शेयर की हैं. फिल्म 'होमबाउंड' को डायरेक्टर नीरज घेवन ने बनाया है. आपको कैसा लगा जाह्नवी का ये लुक?