20 June 2025
Credit: Janhvi Kapoor
बॉलीवुड एक्टेस जाह्नवी कपूर, शिखर पहाड़िया को डेट कर रही हैं. अक्सर ही जाह्नवी को शिखर के नाम का गले में लॉकेट पहने देखा गया है.
आजकल दोनों वेकेशन पर साथ गए हुए हैं. बहन खुशी कपूर भी हैं. लंदन की सड़कों पर दोनों को हाथों में हाथ डाले स्पॉट किया गया. एक फैन ने चुपके से वीडियो बना लिया जो अब वायरल हो रहा है.
इसी के साथ एक और वीडियो के बारे में चर्चा हो रही है. दरअसल, दोनों एक रेस्त्रां में बैठकर कुकी आइसक्रीम खा रहे हैं. जाह्नवी, शिकर की प्लेट से एक बाइट लेती हैं.
शिखर, उन्हें घूरने लगते हैं. पर जाह्नवी के चेहरे की स्माइल इतनी क्यूट होती है कि शिखर कुछ बोलते नहीं और उनसे नजर हटा लेते हैं.
जाह्नवी और शिखर, दोनों ही ट्रोल हो रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ये जाह्नवी को इस तरह क्यों देख रहे हैं कि तुम ही खा लो मेरा भी खाना.
एक और यूजर ने लिखा- ये किसी भी एंगल से रोमांटिक या काइंड नहीं दिख रहे हैं. ये तो गुस्से में देख रहे हैं, क्योंकि जाह्नवी उनकी प्लेट से खाना ले रही हैं.
जाह्नवी की बहन खुशी के साथ भी एक फोटो वायरल हो रही है. दोनों ही बहनें, पार्क में पिकनिक मनाती नजर आ रही हैं. पास में ढेर सारा खाना रखा हुआ है.