तकिया लेकर एयरपोर्ट पहुंचीं जाह्नवी कपूर, ट्रोल्स ने ली चुटकी- होटल से चुराया?

22 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर को एयरपोर्ट पर तकिये के साथ कई बार देखा होगा. तो लीजिए, एक बार फिर ऐसा नजारा दिखा है.

ट्रोल हुईं जाह्नवी कपूर

जाह्नवी कपूर को पैपराजी ने सोमवार को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया. यहां एक्ट्रेस के हाथ में तकिया दिखा.

वो जैसे ही गाड़ी से उतरती हैं, ड्राइवर तकिया पकड़ाता है. एक्ट्रेस फिर तकिया पकड़े एयरपोर्ट में एंट्री करती हैं.

फ्लॉवर प्रिंट मैक्सी ड्रेस में यहां जाह्नवी कपूर स्टनिंग लगीं. ओपन कर्ली हेयर्स ने उन्हें ग्रेसफुल लुक दिया.

एक्ट्रेस को यूं तकिये के साथ देखकर ट्रोल्स कहां चुप रहने वाले थे. उन्होंने फैशन डीवा पर कमेंट करने शुरू कर दिए.

एक यूजर लिखता है- होटल से तकिया चुराकर भाग रही है. दूसरे ने लिखा- ऐसा लग रहा है बेचारी कितनी परेशान है.

किसी ने जाह्नवी को प्लास्टिक गर्ल बताया. यूजर ने लिखा- ये pillow लेकर क्यों जाना. हर बार लेकर चल देती है मैडम.

लोगों ने जाह्नवी के फेसियल एक्सप्रेशन का भी मजाक उड़ाया. शख्स लिखता है- कितना दुख है बेचारी के चेहरे पर.

खैर ट्रोल्स का तो काम ही है निगेटिव कमेंट्स करना. लेकिन फैंस जाह्नवी के समर लुक की तारीफ कर रहे हैं.