31 July 2022

डीप नेक गाउन में जाह्नवी का किलर लुक

Photo Courtesy: Instagram

कैमरा के सामने स्माइल देती हुईं जाह्नवी कपूर कलरफुल वन पीस गाउन में बहुत खूबसूरत दिख रही थी.

18 July 2022
Photo Courtesy: Instagram

हाल ही में जाह्नवी की फिल्म 'गुड लक जैरी' ओटीटी पर रिलीज हुई. लोगों को यह
फिल्म काफी पसंद आ रही हैं. 

Video Courtesy: Instagram

गुडलक जैरी के प्रमोशनल इवेंट में पहुंची जाह्नवी ने डीप नेक-स्ट्राइप स्लीव का लॉन्ग गाउन पहना था.

Photo Courtesy: Instagram

लुक को कम्प्लीट करने के लिए जाह्नवी ने बीच वेव स्टाइल में बालों को खुला रखा था. 

Photo Courtesy: Instagram

जाह्नवी के पहने हुए इस डिजाइनर गाउन का बैक भी काफी किलर लग रहा था. उनका यह स्टाइल फैंस को पसंद आ रहा है.

Photo Courtesy: Instagram

जाह्नवी का मेकअप बिल्कुल न्यूट्रल
 और फ्रेश लग रहा था. एक्ट्रेस काफी
चियरफुल लग रही थीं.

Photo Courtesy: Instagram

इवेंट में पहुंची जाह्नवी ने रुक कर स्टाइल
में गाउन को फ्लॉन्ट किया और पैपराजी
को कई पोज दिए.

Photo Courtesy: Instagram

हाल ही में जाह्नवी ने वरुण धवन के साथ फिल्म बवाल की शूटिंग कम्पलीट की है, जिसकी फोटोज खुद उन्होंने शेयर की थी

Photo Courtesy: Instagram
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More