यूं तो जाह्ववी कपूर अपने ग्लैमरस लुक्स से कहर बरपाती हैं.
इस बार वो सलवार सूट में नो मेकअप लुक में देखी गईं.
जाह्ववी कपूर को पैपराजी ने एयरपोर्ट पर स्पॉट किया.
एक्ट्रेस के सिंपल लुक के अलावा एक और चीज नोटिस करने वाली थी.
जाह्ववी को एयरपोर्ट पर हाथ में तकिया लिए देखा गया.
हाथ में तकिया लिए पैपराजी को पोज देतीं जाह्नवी फनी भी लगीं.
जाह्ववी स्काई ब्लू कलर के सूट में गॉर्जियस लगीं. उनका लुक वायरल है.
जाह्ववी कपूर की सादगी पर फैंस मर मिट रहे हैं.