फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
6 दिसंबर 2022
कहां जा रही थीं जाह्नवी कपूर? ओरहान बोले- 'मेरे घर आ जाओ...'
जाह्नवी कपूर नई फोटोज में फैंस के दिलों पर कहर ढाती दिख रही हैं.
सफेद रंग के बॉडीकॉन ड्रेस पर बनी सिल्वर लाइनिंग जाह्नवी के फिगर को और भी अच्छे से निखार रही हैं.
जाह्नवी ने ड्रेस के साथ हाई स्लीक पोनी टेल बनाई हुई थी, वहीं एक मैचिंग ब्लेजर भी कैरी किया था.
वॉक करने के पोज में जाह्नवी ने फोटोज पोस्ट कैप्शन दिया- क्रिसमस सीजन की ओर चल रही हूं.
जाह्ववी का ये पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गया, और फैंस के साथ-साथ एक्ट्रेस के दोस्तों के भी कमेंट आने लगे.
जाह्नवी के रूमर्ड बॉयफ्रेंड और बेस्ट फ्रेंड ओरहान अवत्रमणि ने भी कमेंट कर रिप्लाई दिया.
ओरहान ने लिखा- मेरे घर आ जाओ. घर आने का इन्विटेशन देते हुए ओरहान ने रोने की इमोजी भी दी.
वहीं जाह्नवी की फैमिली ने कमेंट कर उनके स्टाइल की तारीफ की. रिया कपूर ने लिखा- हॉट लग रही हो जानू.
वहीं फैंस जाह्नवी के लुक पर इस कदर फिदा हुए कि उन्हें अरियाना पार्ट 2 कहने लगे.
ये भी देखें
आम्रपाली संग की सीक्रेट सेकेंड वेडिंग, क्यों कुबूल कर मुकरे निरहुआ? मचा हंगामा
BB 19 में दुल्हनिया ढूंढने आया यूट्यूबर, क्या इस मिशन में हो पाएगा सफल? बोला- गेम के साथ...
'कपिल शर्मा से काम मांगा था भीख नहीं, बोलीं बॉबी', कॉमेडियन पर लगाए आरोप
8 महीने के बेटे को कहा 'काला', नस्लवादी कमेंट देख ट्रोल्स पर भड़की एक्ट्रेस- कोई भी धार्मिक...