02 April 2022

बॉडीकॉन ड्रेस में जाह्नवी ने दिखाया कर्वी फिगर!

Pic credit: janhvikapoor


एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने बेहद कम समय से अपनी एक्टिंग से बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बना ली है.

Pic credit: janhvikapoor

सोशल मीडिया पर फैन्स हमेशा उनकी फोटोज के इंतजार में रहते हैं.

Pic credit: janhvikapoor

जाह्नवी भी कभी अपने फैन्स को निराश नहीं करतीं. कभी वेस्टर्न आउटफिट में तो कभी ट्रेडिशनल लुक में वे फोटोज शेयर करती रहती हैं. 

Pic credit: janhvikapoor

हाल ही में जाह्नवी ने सिल्वर कलर की बॉडीकॉन ड्रेस में काफी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की हैं. 

Pic credit: janhvikapoor

इस तस्वीर में एक्ट्रेस ने पोनी टेल बांध रखी है. इसमें वे और भी खूबसूरती और डैशिंग लग रही हैं.

Pic credit: janhvikapoor

जाह्नवी की ये स्पार्कलिंग वन पीस ड्रेस को फैन्स बहुत पसंद कर रहे हैं. 

Pic credit: janhvikapoor

वहीं, स्मोकी मेकअप जाह्नवी की खूबसूरती में और चार चांद लगा रहा है.

Video credit: janhvikapoor

जाह्नवी कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह पहली बार पिता बोनी कपूर संग फिल्म 'मिली' में काम कर रही हैं.

Pic credit: janhvikapoor

 इसके अलावा वह फिल्म 'गुड लक जैरी' और 'तख्त' में भी नजर आएंगी. 

Pic credit: janhvikapoor

एक्ट्रेस की पिछली दो फिल्में उनके करियर के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण रही हैं. 

Pic credit: janhvikapoor

गुंजन सक्सेना बायोपिक और रूही में उनकी एक्टिंग को सराहा गया. 

Pic credit: janhvikapoor
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More