janhvi kapoor shikhar pahariya 4

बोनी ने दी थी जाह्नवी-शिखर के रिश्ते को मंजूरी, क्या अब कपल में हुई अनबन, टूटा रिश्ता?

AT SVG latest 1

4 Apr 2024

Credit: Instagram

janhvi kapoor shikhar pahariya 5

जाह्नवी कपूर और शिखर पहाड़िया को अकसर साथ स्पॉट किया जाता है. काफी दिनों से बॉलीवुड गलियारों में इनके इश्क के चर्चे भी हैं.

जाह्नवी ने नहीं विश किया बर्थडे

janhvi kapoor shikhar pahariya 3

हाल ही में बोनी कपूर ने शिखर संग बेटी के रोमांटिक रिलेशनशिप को कंफर्म किया है, जिससे पता चलता है कि उन्हें दोनों के रिश्ते से दिक्कत नहीं है. 

boney 3

बोनी कपूर के कंफर्मेशन के बाद अब जाह्नवी और शिखर को लेकर एक नई अपडेट सामने आई है. 

janhvi kapoor shikhar pahariya 1

3 अप्रैल को शिखर पहाड़िया ने अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया. इस खास मौके पर उन्हें तमाम चाहने वालों से प्यार और दुआ मिली.

janhvi kapoor 23

पर फैंस को जिस खास शख्स की पोस्ट का इंतजार था, उसने शिखर के नाम कोई मैसेज शेयर नहीं किया. सही समझ रहे हैं आप. बात जाह्नवी की ही हो रही है.

बॉयफ्रेंड के बर्थडे पर एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट शेयर नहीं की. ये बात सच है कि रिश्ते को सोशल मीडिया से आंका नहीं जा सकता.

janhvi kapoor shikhar pahariya (1)

janhvi kapoor shikhar pahariya (1)

janhvi kapoor shikhar pahariya 2

पर जाह्नवी अकसर शिखर संग फोटोज शेयर करती रहती हैं. शिखर ने भी एक्ट्रेस के बर्थडे पर रोमांटिक पिक्चर शेयर की थी. ऐसे में बॉयफ्रेंड के नाम जाह्नवी का पोस्ट शेयर ना करना फैंस को खल रहा है. 

Janhvi Kapoor 2

शिखर के बर्थडे के बाद इनके रिश्ते में अनबन के कयास भी लगाये जा रहे हैं. बाकी सच क्या है, ये कुछ समय में पता चल जाएगा.